पठानकोट : अजय महाजन बने शिवसेना विंग के युवा सेना के जिलाध्यक्ष

0
331

राज चौधरी, पठानकोट :
आज शिवसेना के प्रदेश कार्य करने में एवं पद की नियुक्ति की गई  जिसमें राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने अजय महाजन को युवा सेना के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। अजय महाजन ने शिवसेना की नीतियों से प्रभावित होकर शिवसेना की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर पंजाब एंड आईटी सेल के प्रभारी सौरभ, जोगिंदर पाल जग्गी प्रदेश महा सचिव, हरविंदर सिंह व्यास सचिव पंजाब, मनीष अग्रवाल उपप्रधान पंजाब, जिला अध्यक्ष संजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राज शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी ने फूल मालाएं पहनाकर अजय महाजन को शिवसेना में शामिल किया। अजय महाजन ने कहा कि वो 2003 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन अब भाजपा की करनी और कथनी में फर्क आ गया है।

भाजपा की गलत नीतियों के कारण भाजपा के दिग्गज नेता भाजपा को अलविदा कहकर अन्य पार्टियों की शरण में चले गए हैं। अमृतसर से कैबिनेट मंत्री रह चुके अनिल जोशी, सुजानपुर से नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष नेता राजकुमार गुप्ता, पठानकोट से पूर्व एमसी मानसिंह कांग्रेस में शामिल हुए। राजकुमार गुप्ता और अनिल जोशी अकाली दल में शामिल हुए। पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा ने कहा कि 10 साल भाजपा और शिवसेना का गठबंधन रहा। चाहे वह केंद्र में नगर निगम महाराष्ट्र मुंबई में हो लेकिन भाजपा मतलब परस्त पार्टी है जिसके कारण गठबंधन नहीं चल सका क्योंकि बाला साहब ठाकरे ने हिंदुत्व की पहचान देश को दी। अजय महाजन ने कहा कि राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे तहे दिल से तन मन से ईमानदारी से निभाउंगा और जिले में युवा पीढ़ी को शिवसेना की नीतियों से जागरूक करवाकर शिवसेना की विचारधारा के साथ जोड़कर शिवसेना में शामिल करने का प्रयास करूंगा। अजय महाजन ने कहा है कि वो भाजपा के युवा मोर्चा का जिला सेक्टरी था और अब मुझे राज्य राज्य प्रमुख जोगराज शर्मा ने युवा सेना का जिला अध्यक्ष पद पर विराजमान किया है।

SHARE