Parivartan Padyatra 78Th Day: तोशाम और लोहारू के गांवों में अभय चौटाला का जोरदार स्वागत

0
176
Parivartan Padyatra 78Th Day
पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला।

Aaj Samaj (आज समाज), Parivartan Padyatra 78Th Day, भिवानी: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ शुक्रवार को यानी पिछले कल 78वें दिन भी भिवानी में थी। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में फरवरी से जारी यात्रा इस दौरान भिवानी के तोशाम और लोहारू विधानसभा क्षेत्रों के गांवों पटौदी, बुसान-कतवार, ईसरवाल व कालौद में पहुंची जहां बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने इनेलो नेता का भव्य स्वागत किया। बता दें कि इनेलो की पदयात्रा फरवरी से चल रही है और गुरुवार को इसका 78वां दिन था। आज पदयात्रा का 79वां दिन है।

Parivartan Padyatra 78Th Day
‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ में भवानी के तोशाम और लोहारू में शामिल कार्यकर्ता व समर्थक।

एचएसआईआईडीसी और खनन कंपनी मिलीभगत कर लूट रहे

अभय चौटाला ने लोगों के साथ बातचीत में कहा कि यात्रा के दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक खानक पहाड़ में एचएसआईआईडीसी और खनन कंपनी ने मिलीभगत कर आतंक मचा रखा है और पत्थर के मनमाने रेट लेकर लूटा जा रहा है। वहीं क्रेशर एसोसिएशन ने निजी कंपनी धनसर पर पत्थर के साथ मिट्टी भरने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मजदूरों व ड्राइवरों के पर अत्याचार कर रही निजी कंपनी धनसर

खानक गांव की पंचायत ने भी उपायुक्त भिवानी को लिखित में आरोप लगाए हैं कि निजी कंपनी धनसर पहाड़ के अंदर 30 रूपए प्रति टन का गुंडा टैक्स वसूल रही है। साथ ही आरोप लगाए हैं कि धनसर कंपनी मजदूरों और ड्राइवरों के उपर अत्याचार कर रही है, पहाड़ में लेबर और ड्राइवरों के लिए पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। ब्लासटिंग के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और खतरनाक कैमिकल के इस्तेमाल से प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि आस पास के गांवों के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है।

सरकार से ठेकेदारों की साठगांठ

इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अवैध खनन के दौरान कई लोगों की मौत के बाद भी सबक नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार से सांठ गांठ कर ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा अवैध खनन बदस्तूर जारी है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इनेलो की सरकार बनते ही इन लुटेरों से सारे पैसे वापिस लेकर सरकारी खजाने में जमा किए जाएंगे और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

कांग्रेस व बीजेपी ने हरियाणा को रसातल में पहुंचाया

अभय ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल और भाजपा के साढ़े आठ साल के राज ने हरियाणा प्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया है। प्रदेश पर कर्जा चढ़ाने का सिलसिला जो कांग्रेस की सरकार में शुरू हुआ था वो अब 4 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। जब इनेलो की सरकार प्रदेश में थी तब गांव और शहरों का समान विकास किया गया था और सरकार का खजाना लबालब भर दिया था। जबकि भूपेंद्र हुड्डा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब किसान, कमेरे और कर्मचारियों का बहुत नुक्सान किया और सिर्फ रोहतक तक ही सीमित रहे। भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों की जमीनों को कौडि?ों के भाव बिल्डरों को बेच दी थी वहीं कर्मचारियों का सबसे बड़ा नुकसान ओपीएस को खत्म करके किया। अब भाजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश का विनाश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

इनेलो ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की

इनेलो महासचिव ने कहा कि इनेलो ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की है जो वायदे जनता को किए वो सरकार बनने पर पहली कलम से पूरे किए। अब प्रदेश की जनता को यह पूरी तरह से समझ आ चुका है कि इनेलो ही किसान, कमेरे, छोटे व्यापारी, कर्मचारी, युवा, बुजुर्ग और खिलाड़ियों समेत हर वर्ग की हितेषी है। 2024 में शत-प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं अपनी आंखों से देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 19 May Weather Update: उत्तर पूर्वी राज्यों में एक सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

यह भी पढ़ें : Multilateral Summits में भाग लेने के लिए पीएम मोदी जापान रवाना, हिरोशिमा में होगा जी7 शिखर सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE