Para National Level Archery Competition: पैरा खिलाडिय़ों का तीरांदाजी जैसी प्रतियोगिता में खेलना प्रेरणा स्त्रोत : सुभाष श्योराण

0
297
Para National Level Archery Competition

इंडस ग्लोबल अकेडमी किनाना में शुरू हुई तीन दिवसीय पैरा राष्ट्रीय स्तरीय तीरांदाजी प्रतियोगिता

आज समाज डिजिटल,जींदः

Para National Level Archery Competition: इंडस ग्लोबल अकेडमी किनाना में बुधवार को तीन दिवसीय पैरा राष्ट्रीय स्तरीय तीरांदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ इंडस ग्रुप ऑफ  इंस्टीटूट्यस के निदेशक सुभाष श्योराण ने किया। यह प्रतियोगिता 30 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी। जिला तीरांदाजी संघ सचिव मुनीत बेरवाल ने बताया कि भारत के लगभग 20 राज्यों के 150 पैरा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

इंडियन राउंड में लड़कों के 50 मीटर में झारखंड के विजय सुंडी रहे प्रथम

Para National Level Archery Competition

पिछले तीन दिन से इन खिलाडिय़ों का मेडिकल चैकअप कैंप चल रहा था। डा. नवीन त्यागू और डा. अदिति शर्मा ने जिन खिलाडिय़ों को पास किया वहीं खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। सुभाष श्योराण ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि पैरा खिलाडिय़ों का तीरांदाजी जैसी प्रतियोगिता में खेलना ही अन्य सभी के लिए प्ररेणा स्त्रोत है। इन  खिलाडिय़ों में जबरदस्त आत्म शक्ति है। जिससे ये इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। हमारे जिले ही नहीं, राज्य का भी सौभाग्य है कि हमें पैरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है।

अच्छा खिलाड़ी अच्छे देश का निर्माता

एक अच्छा खिलाड़ी अच्छे देश का निर्माता होता है। खेलों के माध्यम से भी हम अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अकेडमी के निदेशक प्रवीन परूथी ने बताया कि बुधवार को इंडियन राउंड में लड़कों के 50 मीटर में झारखंड के विजय सुंडी ने 300 स्कोर के साथ करके प्रथम स्थान, तमिलनाडू के रणजीत कुमार 292 स्कोर के साथ दूसरे स्थान और हरियाणा के कुलदीप 286 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं लड़कियों के 50 मीटर में दिल्ली की लालपति प्रथम स्थान, दिल्ली की आशा दूसरे स्थान तथा झारखंड की तुलसी तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर हरियाणा तीरांदाजी संघ के सचिव रामनिवास हुड्डा, प्राचार्य प्रवीन कुमार, संजय सुहाग, इंडिया कोच मंजीत मलिक, जिला तीरादांजी सचिव मुनीत बेरवाल, सहसचिव गौरव आशरी, कोच गुलशन पांचाल, कोच गौरव दूहन, कोच नवदीप मौन, दिग्विजय, अश्वनी कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Read Also: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, एमडीयू में 9 अप्रैल को छात्र मिलन समारोह आयोजित करेगा: Maharishi Dayanand University

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE