Elector Queue Management App : बीएलओ के साथ इलेक्टर क्यू मैनेजमेंट ऐप का ट्रायल रन सफल

0
6
क्यू मैनेजमेंट ऐप के ट्रायल रन के दौरान मौजूद बीएलओ।
क्यू मैनेजमेंट ऐप के ट्रायल रन के दौरान मौजूद बीएलओ।
  • लोकसभा आम चुनाव 2024-
  • नारनौल विस के सभी बूथ पर लाइन में लगे मतदाताओं की जानकारी ऑनलाइन दिखेगी

Aaj Samaj (आज समाज),Elector Queue Management App,नीरज कौशिक, नारनौल : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता के दिशा-निर्देश पर शुक्रवार को सभागार में नारनौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों के साथ इलेक्टर क्यू मैनेजमेंट ऐप का ट्रायल रन लिया गया। इस दौरान सरल केंद्र के प्रबंधक भूपेंद्र व चुनाव कार्यालय से राकेश कुमार ने प्रत्येक आधा घंटा में ऐप के माध्यम से बीएलओ से मतदाताओं की संख्या भरवाकर ट्रायल लिया।

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान के दिन नारनौल विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ पर लाइन में लगे मतदाताओं की जानकारी ऑनलाइन मुहैया रहेगी। इससे लोगों को अधिक देर लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। वे इस ऐप के माध्यम से भीड़ की जानकारी जुटा सकेंगे। इसके लिए इलेक्टर क्यू मैनेजमेंट ऐप बनाया गया है। आज बीएलओ के मोबाइल नंबर अपडेट किए गए। यह कार्य सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चला। मतदान के दिन 25 मई को कोई भी नागरिक ये ऐप डाउनलोड करके लाइन में लगे मतदाताओं की संख्या की जानकारी हासिल कर सकेंगे। मतदान के दिन सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े लोगों की संख्या की जानकारी का आंकड़ा लगातार इस ऐप पर फीड करेंगे।

मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग का ट्रायल रन 14 को

नारनौल। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। इस व्यवस्था से चुनाव आयोग सीधे सभी मतदान केंद्रों पर सीधे नजर रख सकेगा। इसके लिए आगामी 14 मई को सुबह 11:00 जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 10 मतदान केंद्रों पर ट्रायल रन लिया जाएगा। इस दौरान सभी एआरओ अपने कंट्रोल रूम में बैठकर इस प्रक्रिया को देखेंगे। अगर ट्रायल रन के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो उसे दूर किया जाएगा।

पोल डैशबोर्ड का ट्रायल रन 14 व 15 को

नारनौल। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि मतदान के दिन आम नागरिकों को पल-पल की जानकारी देने के लिए इस बार चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार पोल डैशबोर्ड की व्यवस्था की गई है। सभी सेक्टर ऑफिसर मतदान के दिन पोल डैशबोर्ड के लिए आंकड़े फीड करेंगे। इससे नागरिकों को मतदान प्रतिशत की बारे में पल-पल की जानकारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि पोल डैशबोर्ड के लिए 14 व 15 मई को सुबह 10:00 बजे ट्रायल रन लिया जाएगा। इसके लिए सभी सेक्टर ऑफिसर्स को इस दौरान रिपोर्ट अपडेट करके देखनी है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग ने तकनीक का प्रयोग किया है।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE