World Bicycle Day : विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आर्य कॉलेज एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

0
144
Panipat News/World Bicycle Day
Panipat News/World Bicycle Day
Aaj Samaj (आज समाज),World Bicycle Day,पानीपत: उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा व क्षेत्रीय निदेशालय, एन एस एस के निर्देशानुसार 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। एन.एस.एस प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने एनएसएस अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता एवं मनीषा डुडेजा को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2018 में 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसको मनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह है लोगों को साइकिल के महत्व को समझाया जा सके। साइकिल चलाने से इंसान का शरीर स्वस्थ और गतिशील रहता है।

किसी भी इंसान के बचपन का सबसे पसंदीदा लम्हा

साइकिल चलाना या फिर इसे सीखना किसी के लिए बचपन के शुरुआती दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ये किसी भी इंसान के बचपन का सबसे पसंदीदा लम्हा होता है। प्रो विवेक गुप्ता ने बताया कि साइकिल चलाना हमारे शरीर को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। अगर लोग स्कूल, कॉलेज से लेकर कार्यस्थल तक जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करें तो यह न सिर्फ ईंधन की बचत में अहम योगदान देगा, अपितु प्रदूषण स्तर को कम करके पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग करता है। डॉ.मनीषा डुडेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर पानीपत की प्रमुख गलियों व सड़कों से होती हुई वापिस महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रो विवेक गुप्ता, डॉ मनीषा डुडेजा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
SHARE