बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए खुला दरबार 30 अगस्त को

0
211
Panipat News/To redress the problems of electricity consumers the court opened on 30th August 
Panipat News/To redress the problems of electricity consumers the court opened on 30th August 

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

 

पानीपत। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण विभाग द्वारा 30 अगस्त को बिजली उपभोक्त्ताओं की समस्याओं का निवारण करने हेतु खुले दरबार का आयोजन किया जाएगा। उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता डीएस छिकारा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम सर्किल ऑफिस पानीपत द्वारा एस.ई.(ओपी) सर्किल, यूएचबीवीएन पानीपत कार्यालय में 30 अगस्त को सुबह 11 बजे सेे लेेकर सांय 4 बजे तक उपभोक्त्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निवारण किया जाएगा।

 

कोर्ट केस से सम्बन्धित शिकायत इस दरबार में नहीं सुनी जाएंगी

उन्होंने जिला के बिजली उपभोक्त्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्त्ताओं के 2 वर्ष से पहले के केस, बिजली चोरी संबंधित केस व कोर्ट केस से सम्बन्धित शिकायत इस दरबार में नहीं सुनी जाएंगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से कहा कि जिन उपभोक्त्ताओं से बिजली से संबंधित कोई शिकायत है तो वे अपनी शिकायतों को 30 अगस्त को खुले दरबार में रखकर निवारण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खुले दरबार में शिकायत रखने वाले उपभोक्ता कोविड नियमों का अवश्य पालन करें।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल

ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव

SHARE