जिला पुलिस द्वारा जनवरी से अब तक 7 माह के दौरान 399 मुकदमें दर्ज कर 487 आरोपियों को काबू कर भेजा जा चुका है जेल

0
162
Panipat News/The special campaign against drug and illegal arms smuggling has yielded fruitful results.
Panipat News/The special campaign against drug and illegal arms smuggling has yielded fruitful results.
  • नशा व अवैध हथियार तस्करी की वारदातों पर नकेल कसते हुए विशेष अभियान के तहत हुई कारवाई
  • पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस की टीमों व आमजन को दिया है अभियान की सफलता का श्रेय
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा व अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं। जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों व अवैध हथियार रखने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है वही आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।

नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन, शराब व अन्य नशीले पदार्थ बरामद

बीते 7 माह के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 90 मुकदमें दर्ज कर 154 आरोपियों को व अवैध शराब तस्करी के 237 मुकदमें दर्ज कर 249 आरोपियों को करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ व अवैध शराब सहित काबू कर उन्हें जेल भेजा गया है। इस अवधि के दौरान 341 किलो 156 ग्राम गांजा, 18 किलो 50 ग्राम चरस, 1 किलो 109 ग्राम स्मैक, 237 ग्राम हेरोइन, 3 किलो 476 ग्राम अफीम, 33  किलो 60 ग्राम पोपी हस्क, 13 किलो डोडा, 154 किलो 470 ग्राम अफीम के पौधे, नशीले प्रतिबंधित 39 इंजेक्शन, 672 कैप्सूल, 1500 टेबलेट व 1250 किलो लाहण, 289 बोतल कच्ची शराब, 790 बोतल बीयर, 7210 बोतल अंग्रेजी शराब व 20809 बोतल अवैध देसी शराब पकड़े गए तस्करों से बरामद की गई।

नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें

इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के तहत 72 अभियोग दर्ज कर पकड़े गए 84 आरोपियों से 72 देसी पिस्तौल, 1 देसी रिवाल्वर व 28 जिंदा रौंद बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने निकल कर आएगें। नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें, सूचना देने वाले की पहचान, नाम पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें।

समाज के सभी लोगों का साथ अति आवश्यक

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं, इस मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का साथ अति आवश्यक है।
SHARE