आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सोमवार को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, पानीपत में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का सफल आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने किया। उन्होंने विशेष रुचि लेते हुए सभी औधोगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रुप से बात की तथा उपयोगी सुझाव भी दिये। उन्होंने अभ्यर्थियों का भी मार्गदर्शन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने संस्थान को लगातार रोजगार मेले लगाने तथा छात्र छात्राओं को रोजगार दिलवाने के लिए बधाई दी तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन आई.टी.आई का हर प्रकार से सहयोग करने को सदैव तत्पर रहता है।
1500 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया
मेले में कुल 17 कम्पनियों ने भाग लिया तथा 1500 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें काफी संख्या में आईटीआई पास छात्र छात्राओं ने इन्टरव्यू में भाग लिया तथा मौके पर ही शिक्षु के रुप में चुनाव किया गया। मुख्य रुप से फिटर, टर्नर, आर ए सी, ईलैक्ट्रिशियन, वायरमैन, वैल्डर, इलैक्ट्रोनिकस व्यवसायों के पास आउट छात्र छात्राओं को गोदरेज मोहाली, माही इलैक्ट्रोनिकस, कम्बोज जनरेटरज, कपूर इन्डस्ट्रीज, वर्धमान, दावत राईस मिलज, सन्नी इन्टरनेशनल आदि औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने शिक्षुता प्रदान की। मेले के सफल आयोजन के लिए संस्थान द्वारा कई टीम बनाई गई थी। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था, बोन्ड फार्म की व्यवस्था, अनुशासन, अतिथियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्थाएं की गई थी।
हर मास के दूसरे सोमवार को लगेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला
नोडल अधिकारी एवं जिला सहायक शिक्षुता सलाहकार डा. कृष्ण कुमार ने मेले के सफल आयोजन के लिए डा. कृष्ण कुमार ने जिला प्रशासन तथा इस कार्य मे लगे सभी विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा औधोगिक प्रतिष्ठानों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार हरियाणा प्रांत मे सात स्थानों पर इस प्रकार का आयोजन किया गया। अबसे हर मास के दूसरे सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला लगाए जाने की भी सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत