Successful Operation of Red Tumor : पानीपत के सिविल अस्पताल में रेड ट्यूमर का पहली बार में हुआ सफल ऑपरेशन : सीएमओ

0
115
Panipat News-Successful Operation of Red Tumor 
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा निकाला गया रेड ट्यूमर।
  • सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम को दी बधाई

Aaj Samaj (आज समाज),Successful Operation of Red Tumor, पानीपत: सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत के सिविल अस्पताल में मरीज के रूप में एक ऐसी महिला दाखिल हुई थी जिसके पेट में रेड ट्यूमर था। इस रेड ट्यूमर को मोलर प्रेगनेंसी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि यह बड़ी ही घातक बीमारी होती है जोकि ट्यूमर कोशिका मृत्यु की तरफ ले जाती है। सीएमओ ने बताया कि इस बीमारी का ऑपरेशन करने के लिए सिविल अस्पताल द्वारा डॉ. लिपिका, डॉ. चहल, डॉ. वंदना व डॉ. साक्षी सहित चार डॉक्टरों की टीम का एक बोर्ड बनाया गया था। डॉक्टरों की टीम द्वारा इस बीमारी का सफल ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि यह बड़ा ही जटिल ऑपरेशन था जोकि पानीपत के सिविल अस्पताल के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने इस सफलता पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE