Dr MKK Arya Model School : डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में मजदूर दिवस पर विद्यालय के श्रमिकों को किया गया सम्मानित

0
317
Panipat News/School workers were honored on Labor Day at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/School workers were honored on Labor Day at Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj, (आज समाज),Dr MKK Arya Model School, पानीपत :डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में मजदूर दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मजदूर हमारे समाज के असली वास्तुकार हैं, और वे उचित सम्मान के पात्र हैं।मजदूर दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जिसे दुनिया भर में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रात:कालीन सभा में विद्यालय के श्रमिक वर्ग को सम्मानित किया गया, विद्यालय द्वारा उन्हें उपहार भी दिया गया। विद्यालय में श्रमिकों का उत्साह और सम्मान बढ़ाने के लिए सभी कक्षाओं में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा दसवीं बी की दिव्या, 7वीं डी के त्रिजल और निष्ठा ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति कविता और भाषण के माध्यम से की।

बच्चों ने अलग-अलग तरीकों से समाज में मजदूरों के महत्व को प्रस्तुत किया

विद्यालय के कक्षा तीसरी से 12वीं तक के बच्चों ने अलग-अलग तरीकों से समाज में मजदूरों की भूमिका के महत्व को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने कोविड-19 लॉक डाउन का मजदूरों पर पड़ने वाले प्रभावों पर लेख के द्वारा अपनी बौद्धिक कुशलता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि श्रमिक दिवस श्रमिकों और श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए समर्पित दिन है।
SHARE