सावन महीना पौधा पनपने का सबसे अच्छा महीना: सांसद

0
194
Panipat News/Sawan month is the best month for plant growth: MP
Panipat News/Sawan month is the best month for plant growth: MP
  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर-तिरंगा अभियान से देश के प्रति जागेगी सम्र्पण की भावना: संजय भाटिया

 

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। वर्ष में सावन का महीना पौधों के लिए पनपने और रोपण के लिए सबसे अच्छा समय होता है। य़ह बातें सांसद संजय भाटिया ने नई राह संस्था द्वारा आयोजित स्थानीय नवाँकोट गुरुद्वारा के नजदीक पौधा रोपण कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने हाथों से पौधा रोप कर नैनो जंगल का उद्घाटन किया। इस उपरांत उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पौधों का बहुत महत्व है। पौधे शुद्ध वातावरण देने के साथ-साथ जड़ी बूटियां देने के भी काम आते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर अपने हाथों से एक तो अवश्य लगाना चाहिए और उसकी समय-समय पर देखभाल भी करनी चाहिए।

 

Panipat News/Sawan month is the best month for plant growth: MP
Panipat News/Sawan month is the best month for plant growth: MP

देश के प्रति समर्पण भावना हर भारतीय के मन में होनी चाहिए

उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रति समर्पण भावना हर भारतीय के मन में होनी चाहिए। इसलिए हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने भी पौधारोपण किया। उपायुक्त ने कहा कि बारिश के इस मौसम में सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपण करें, ताकि आने वाली पीढ़ीयो को भी हम स्वच्छ वातारण दें सकें। इस मौके पर निगम पार्षद रविन्द्र भाटिया, नई राह संस्था के सदस्य राकेश, प्रदीप बंसल, जुगल डावर, डॉ.देवेन्द्र व निरु बत्रा आदि उपस्थित रहे।
SHARE