मच्छर जनित बीमारियों से सतर्क रहने की जरूरत: उपायुक्त

0
200
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा है कि मौजूदा समय में मच्छर जनित बीमारियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय में मच्छर जनित बीमारियों के बढने की आशंका बनी रहती हैं, लेकिन नागरिक सावधनी बरत कर इन बीमारियों से बच सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छर जनित बीमारियों की रोथाम के लिए लगातार फील्ड में काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई पानी के स्त्रोतों की पहचान करके गम्बुजिया मछली डलवाई गई हैं। यह मछली लारवा खाने का काम करते हैं।

डेंगू के लक्षण 

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सप्ताह मे एक दिन ड्राई डे अवश्य मनाए, कहीे भी पानी को खड़ा ना रहने दे, पूरी बाजू के कपड़े पहने, रात को सोते समय मच्छर दानी या मोस्किटो रिफलेंट का प्रयोग करें। बुखार आने पर नजदीक सरकारी या अन्य अस्पताल में जाकर उचित ईलाज करवाएं। अगर प्लेटलेट्स कम हो गई है तो उसे तुरंत पी.जी.आई. या अन्य अस्पताल लेकर जाए।
SHARE