आईटीआई में ऑन द स्पॉट एडमिशन का शैडयूल जारी

0
222
  • रिक्त सीटों पर 11 से 14 तक होंगे दाखिले
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जिले की सभी सरकारी आई.टी.आई. में रिक्त सीटों पर 11 से 14 अक्तूबर तक ऑन द स्पॉट एडमिशन किया जाएगा। जिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला की सभी आईटीआई में रिक्त पर दाखिला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब दखिले के लिए आरक्षण का कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।

फीस ऑनलाइन जमा करवा कर इसकी रसीद संस्थान में जमा करवाएं

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक छात्र 11 से 14 अक्तूबर तक मैरिट कार्ड दाखिला पोर्टल से डाऊनलोड कर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक जिस संस्थान में दाखिला लेने के इच्छुक हो वहां पर जाम करवाएं। दाखिला प्रक्रिया 1 बजेे से शुरू होगी। प्रतिदिन रिक्त सीटों का विवरण संस्थान के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। दाखिला प्रक्रिया में वही छात्र शामिल होंगे जिन्होंने 8 अक्तूबर तक दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि दाखिला लेने वाले सभी छात्र अपने मूल दस्तावेज, दाखिला फार्म तथा सभी दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां अपने साथ लेकर आएं तथा दाखिला होने के बाद फीस ऑनलाइन जमा करवा कर इसकी रसीद संस्थान में जमा करवाएं।
SHARE