मत्स्य संपदा योजना किसानों और युवाओं के लिए फायदेमंद: अनुज मोर

0
168
Panipat News/Matsya Sampada Yojana beneficial for farmers and youth: Anuj Kumari More
Panipat News/Matsya Sampada Yojana beneficial for farmers and youth: Anuj Kumari More
Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार मत्स्य पालन को प्रदेश भर में निरंतर बढावा दे रही है। मत्स्य पालन के लिए किसानों तथा युवाओं को विभाग द्वारा निरंतर जागरूक किया जा रहा है। किसानों को मत्स्य पालन के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार अनुदान भी उपलब्ध करवा रही है। मत्स्य अधिकारी अनुज कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य पालन के व्यवसाय को बढावा देने के लिए नई-नई तकनीकों का विस्तार किया जा रहा है। किसानों और युवाओं  के लिए मत्स्य संपदा योजना वरदान साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों  को नए तालाब बनाने, मछली को घर-घर सप्लाई करने वाले मोटरसाईकिल में लगने वाले आईस बॉक्स की खरीद पर विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है।

60 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था

मिनी टिशू फीट मील के प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग को पूरी लागत का 40 प्रतिशत व एससी-एसटी महिलाओं व उनकी सहकारी संस्थाओं को लागत का 60 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था है। उन्होंंने बताया  कि मत्स्य पालन के अंतर्गत अनुसूचित जातियों के परिवार के कल्याण हेतू तालाबों की प्रथम वर्ष पट्टा राशि, तालाबों की द्वितीय व आगामी वर्षों की पट्टा राशि, जाल खरीद तथा अधिसूचित पानियों में मछली पकडऩे के अधिकारों की नीलामी पर वित्तीय सहायता के लिए भी विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है। इसी के साथ-साथ ऐसे परिवारों को मछली पालन करने के लिए प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा ही दिया जाता है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का हरियाणा निवासी होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के इच्छुक किसान व युवा और अधिक जानकारी के लिए  जिला मत्स्य विभाग कार्यालय स्थित ओल्ड इंडस्ट्री एरिया मॉडल टाउन में भी सम्पर्क कर सकतें हैं।
SHARE