Jalandhar Lok Sabha Bypoll के लिए हरियाणा के प्रमुख बीजेपी नेता करेंगे प्रचार

0
169
Jalandhar Lok Sabha bypoll
जालंधर लोकसभा सीट से नामांकन भरते बीजेपी के प्रत्याशी सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Jalandhar Lok Sabha bypoll, जालंधर: जालंधर में 10 मई को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की भांति बीजेपी भी इस सीट को जीतने की हर संभव कोशिश करेगी। बीजेपी इस लोकसभा उपचुनाव को 2024 की तैयारी के रूप में भी देख रही है।

  • कांग्रेस के बाद बीजेपी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट 

15 नेताओं की ड्यूटी चुनाव प्रचार में लगाई

एक बार फिर से लोगों के बीच 2024 लोकसभा चुनाव को सामने रखकर वोटिंग करने का सुझाव दे रही है। इसी के साथ ही पार्टी ने हरियाणा के प्रमुख बीजेपी नेताओं की ड्यूटी चुनाव प्रचार में लगाई है।  केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा के 15 नेताओं की जालंधर उपचुनाव में प्रचार के लिए कहा है। ये नेता जालंधर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करेंगे।

ये नेता करेंगे चुनाव प्रचार

जालंधर भेजे जाने वाले नेताओं में हरियाणा बीजेपी के 15 नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें भाजपा के दिग्गज नेता व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर, लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, राज्यसभा सांसद कृष्ण पवार, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक डॉक्टर मिड्डा, विधायक विनोद भयाना के नाम हैं।

इसलिए जरूरी है बीजेपी के लिए ये उपचुनाव

पंजाब में होने जा रहे जालंधर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत 2024 के लिए भी महत्वपूर्ण है। यदि इस सीट पर पार्टी प्रत्याशी को जीत मिलती है तो पंजाब के साथ ही हरियाणा के लिए यह संजीवनी साबित होगी। इसलिए केंद्रीय नेतृत्व इस सीट की जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वर्तमान में पंजाब के जो हालात बने हुए हैं उसको देखते हुए पार्टी को जीत की संभावनाएं ज्यादा दिख रही हैं।

कांग्रेस ने 40 नाम किए हैं जारी

जालंधर उप चुनाव की बात करें तो बीते कल कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की ड्यूटी चुनाव प्रचार के लिए लगाई थी। इनमें नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर चरणजीत सिंह चन्नी, राजा वडिंग आदि के साथ-साथ हरियाणा और हिमाचल के कांग्रेस नेता भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : PM Modi Chairs Meeting On Sudan Conflict : केंद्र ने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 4 देशों से किया संपर्क

यह भी पढ़ें : Civil Service Day: पीएम ने कहा, देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए 15-25 साल पहले सेवा में आए सिविल सेवकों का बड़ा योगदान

यह भी पढ़ें : Poonch Terrorist Attack: सेना ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम व तस्वीरें जारी कीं

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE