Panipat News : जन सेवा दल ने ऋषिकेश के त्रिवेणी में प्रावाहित की 300 अस्थियां

0
56
Jan Seva Dal transported 300 ashes to Triveni in Rishikesh

(Panipat News) पानीपत। जन सेवा दल पानीपत द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश में त्रिवेणी के तट पर हवन के उपरांत 300 अज्ञात व्यक्तियों के पंच भौतिक शरीर जिनका अंतिम संस्कार बीते वर्ष जन सेवा दल द्वारा किया गया था, के अस्थि कलश खोलकर गंगा जी में प्रवाहित किए। ये अस्थि कलश एक एम्बुलैंस में रखकर व 5 बसों में सवार सेवकों के समूह को हरिद्वार प्रस्थान के लिए नवीन भाटिया द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी।

कई तीर्थ यात्री पहली बार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे

महासचिव चमन गुलाटी के अनुसार ऋषिकेश में रात्रि विश्राम उपरांत आज नृसिंह जयंती पर त्रिवेणी तट पर इन्हें गंगा में प्रवाहित किया गया। धर्म प्रचारक युधिष्ठिर शर्मा के अनुसार इन अनजान व अज्ञात व्यक्तियों के अस्थि कलशों को अंतिम विदाई के समय पानीपत व हरिद्वार में बड़े भावुक हृदय से अनेक समाज सेवकों ने गायत्री व महा मृत्युंजय के मंत्रों से पुष्पांजलि देकर उनके मोक्ष की कामना की। प्रधान कृष्ण मनचंदा व महामंत्री चमन गुलाटी ने बताया कि इसी उपलक्ष्य ने 5 दिन पूर्व श्री देवी मंदिर के विशाल प्रांगण में पूनम साध्वी, वृन्दावन के माध्यम से भजन संध्या आयोजित की गई थी। ऋषिकेश में अस्थि कलश विदाई समारोह में स्वामी अरुण दास, स्वामी लोकेश दास आदि अनेक संतों ने श्रद्धा पुष्प अर्पित कर दिवंगतों के मोक्ष की प्रार्थना की। कई तीर्थ यात्री पहली बार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे।

आशियाना के सभी सेवा लाभार्थी भी यात्रियों में सम्मिलित रहे। सभी के आने जाने की सुविधाएं वाहन, जलपान व भोजन की व्यस्था भी जन सेवा दल की तरफ से रही। विसर्जन उपरांत सभी ने भारत के वीर सैनिकों की प्रशंसा व आतंक की निंदा कर भारत माता की जय के जय घोष किए। दोपहर के भोजन भंडारा प्रसाद ग्रहण कर सभी तीर्थ यात्री ने पांच बसों के माध्यम से हरिद्वार से पानीपत तक की यात्रा का सफर भक्ति भाव के भजनों व श्री हनुमान चालीसा के पाठ का गायन करते हुए पूर्ण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान कृष्ण मनचंदा, महासचिव चमन गुलाटी, सुभाष बठला, राम बुद्धिराजा, शाम लाल खुंगर, यश बंगा, अशोक मिगलानी, नारायण कपूर, कमल गुलाटी, सुभाष ढींगरा, राजू कथूरिया, प्रेम खुराना, नारायण कपूर, सूरज भान फौजी सहित सभी सेवक उपस्थित रहे।

Panipat News : महायोगी गुरू गोरख नाथ महाराज का प्रकट दिवस बड़ी धूमधाम मनाया