Home Minister Anil Vij : गृह मंत्री से मिलने पहुंचा पुलिस कार्रवाई से परेशान देवी सिंह व उसका परिवार

0
182
Panipat News-Home Minister Anil Vij
Panipat News-Home Minister Anil Vij
Aaj Samaj (आज समाज),Home Minister Anil Vij, पानीपत: पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग की कार्रवाई से परेशान अलुपुर वासी देवी सिंह अपने परिवार के साथ अंबाला गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचे। लेकिन एक मीटिंग में जाने की वजह से शनिवार को गृहमंत्री खुले दरबार में नहीं मिले। उनकी जगह एसडीएम अंबाला व गृह मंत्री के पीए ने उनकी समस्या सुनी। समस्या सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनकी एप्लीकेशन को तुरंत पानीपत एसपी को जांच के लिए फारवर्ड भी कर दिया। देवी सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने कुछ लोगों से मिलीभगत करके उरलाना कलां से परढ़ाना जाने वाली बिजली लाइन को लगभग 50 प्रतिशत से भी ज्यादा री रूट कर दिया। आरटीआई से मिले प्रमाणित नक्शे के अनुसार यह लाइन उनके खेत से काफी दूर थी, लेकिन उन्होंने जबरदस्ती उनके खेत के बीच से इस लाइन को निकाल दिया।
  • मंत्री नहीं मिले तो पीए ने सुनी समस्या
  • कार्रवाई के लिए पानीपत एसपी को भेजी शिकायत

झूठे मुकदमे को कैंसिल करने के लिए मोटी रकम मांग रहे थे

जब उन्होंने ऐसा ना करने से उन्हें रोकने की कोशिश की तो बिजली विभाग ने उनके पूरे परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी झूठे मुकदमे को कैंसिल करने के लिए मोटी रकम मांग रहे थे। पैसे ना देने पर थोड़े थोड़े समय बाद परिवार के एक-एक सदस्य को गिरफ्तार करते रहे। 4 दिन पहले भी एक पुलिसकर्मी अपनी निजी गाड़ी से उनके घर पहुंचा और परिवार को धमकाने लगा। जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया था। वीडियो में पुलिसकर्मी कमरों में घुसकर जांच करते हुए, परिवार को धमकाते हुए और उनकी बेल खारिज करवाने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है। पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग की इस कार्रवाई से पूरा परिवार परेशानी में है। देवी सिंह ने बताया कि उन्हें गृहमंत्री कार्यालय से कार्रवाई के लिए उचित आश्वासन मिला है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि अगर पुलिस उनकी सुनवाई ना करे तो दोबारा आकर मिलना, कार्रवाई जरूर होगी।
SHARE