HomeहरियाणापानीपतHBSE Class XII Result : विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी...

HBSE Class XII Result : विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी पानीपत जिले में प्रथम स्थान पर 

Aaj Samaj (आज समाज),HBSE Class XII Result, पानीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी बारहवीं कक्षा के परीक्षा – परिणाम में तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कॉमर्स विभाग के छात्र सूरज व छात्रा जयंतिका ने जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया। विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम शत -प्रतिशत रहा। 124 के 124 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए। 52 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया। कॉमर्स स्ट्रीम में जयन्तिका 488, सूरज कुमार 488 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान पर रहे। नॉन मेडिकल के छात्र साहिल ने 481 अंक प्राप्त किए। आर्ट्स की छात्रा टीना व ख़ुशी शर्मा ने संयुक्त रूप से 480 अंक प्राप्त किए। हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। मैनेजर विक्रम गांधी ने सभी विद्यार्थियों को एवं स्कूल स्टॉफ को बधाई दी।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular