(Panipat News) पानीपत। आर्य आदर्श स्कूल, न्यू दीवान नगर, कैनाल कैंप वार्ड 24 पानीपत के प्रांगण में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। फ्रेशर पार्टी में नए सत्र में विद्यालय परिवार का हिस्सा बने नए छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम किया गया। बच्चों ने गायन, नृत्य, भजन, भाषण आदि प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक अंजू खर्ब ने अपने संदेश में कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन व समयबद्ध पढ़ाई से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। नए सत्र में विद्यालय में आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को स्कूल की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपने संस्मरण भी सांझा किए। कार्यक्रम का मंच संचालन शिवेंद्र शर्मा ने किया।
Rewari News : केएलपी कॉलेज के पूर्व छात्र का यूपीएससी में चयन पर किया सम्मान