पानीपत के उत्कृष्ट उत्पादों को प्रगति मैदान दिल्ली में पुरस्कृत किया

0
234
Panipat News/Excellent products of Panipat were rewarded at Pragati Maidan Delhi
Panipat News/Excellent products of Panipat were rewarded at Pragati Maidan Delhi
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत के उत्कृष्ट उत्पादों को प्रगति मैदान में पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार राजस्व विभाग भारत सरकार अतिरिक्त उपायुक्त महावीर सिंह ने अपने कर कमलों से दिया। उन्होंने कहा कि भारत के  व्यवसायियों ने अपनी उद्यमशीलता से नवीनतम उत्पादों का सृजन किया है। यह उत्पाद आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान भी बढ़ा रहे हैं। भारत के हथकरघा उत्पाद भारत के हस्तशिल्प उत्पाद आज विश्व स्तर पर सम्मान की दृष्टि से देखे जा रहे हैं।

 

 

Panipat News/Excellent products of Panipat were rewarded at Pragati Maidan Delhi
Panipat News/Excellent products of Panipat were rewarded at Pragati Maidan Delhi

विश्व के हर कोने पर पानीपत के उत्पादों की विशेष पहचान और सम्मान है

पानीपत के उद्यमों ने पुरातन अनुभवी परंपरा के साथ-साथ नवीनतम डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके उत्पादों को एक नया रूप दिया है। आज विश्व के हर कोने पर पानीपत के उत्पादों की विशेष पहचान और सम्मान है। पानीपत के राधिका ऐफेल इंडस्ट्रीज को राजस्व विभाग के आईआरएस महावीर सिंह ने सम्मानित करते हुए कहा ऊंचाई की शिखर को पाने का सही मायने तभी है जब नई पीढ़ी को उद्यम कौशल सद्भावना और बांटने की दृष्टि से सिखाया जाए। जितना सीखेंगे उतना देश का वे शहर का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर संजय जैन ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम जीएसटी, आकार समूह के चेयरमैन परिमल मेहता, दिनेश पंजाबी, रवि आहूजा, सुमित वाधवा, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल

ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव

SHARE