डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में आदान-प्रदान का भाव ही सही देखभाल विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित

0
202
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School Panipat
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में दिनांक 17-02-23 को कक्षा एवं एलकेजी ‘ए’ के विद्यार्थियो ने’ आदान-प्रदान करना ही सही देखभाल ‘विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापिका वंदना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन  का कार्य साक्षी ने किया गया। इसके उपरांत कक्षा की काव्या, पीहू और कुशांक ने अपने भाषण में बताया कि साझा करना मानव जीवन का आधार है सभी को एक रूप में बनते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एक दूसरे को जीवित रहने के लिए आवश्यक चीजों का हिस्सा दें।

हम सबको मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए

मनुष्य को परमात्मा ने साझा करने के लिए बनाया है। साझा करना मानव जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। यह लोगों को जोड़ने और एक-दूसरे की जरूरतों की जिम्मेदारी लेने की अनुमति देता है। एक दूसरे के लिए परिवारिक  प्यार एक दूसरे की भावना संवेदनशीलता और एक दूसरे की देखभाल करने का आधार है। इसके उपरांत धानवी, गुरनूर, कियांश और मानवी ने अपनी कविताओं द्वारा बताया कि हम सबको मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए। साझा करना  एक धागा है जो मनुष्य को एक साथ जोड़ता है और हम को किसी अन्य जीव से अलग बनाती हैं। बांटने का दूसरा नाम प्यार है। बांटने से प्यार की भावना बढ़ती है। बांटने की आदत हम अपने मम्मी -पापा व अपनी अध्यापिका से सीखते हैं। बांटने से दोस्ती और रिश्ते दोनों मजबूत बनते हैं।

विद्यार्थियों ने सामूहिक गान व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी

कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक गान व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी। अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी, प्रधानाचार्य मधुप परासर, बादशाह में गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहां की आदान-प्रदान करना या बांटना एक ऐसी आदत है जो सभी को आपस में मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित करती है। बच्चे की हर चीज बांटने के दौरान उनकी प्रशंसा करने की आदत डालें। इस दुनिया में बच्चों को अगर किसी से सबसे अधिक प्यार और प्रशंसा की इच्छा होती है, तो वह माता-पिता और सभी प्रिय जनों से है।
SHARE