जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
254

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तहसील कैंप में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ब्लॉक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पानीपत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीर सिंह व जिला विज्ञानं विशषेज्ञ हितेश कुमार ने कहा कि विज्ञान के विद्यार्थी को अपने जीवन में कड़ा परिश्रम करना चाहिए जिससे उनको जीवन में ही हर सफलता मिल सके। मेहनत के बिना कुछ भी संभव नहीं है। प्रतियोगिता में 6 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया जिस में से 5 टीमों को दूसरे राउंड के लिए चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में भौतिक विज्ञान, रासायन विज्ञानं, जीव विज्ञान, गणित विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए इसके साथ साथ विज़ुअल  राउंड, एक्टिविटी राउंड व रैपिड फायर राउंड के अंतर्गत प्रथम आने वाली 5 टीमों का चयन किया गया।

विजेता टीम को प्रशंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया

प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तहसील कैंप पानीपत प्रथम, दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समालखा द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन तृतीय  और राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटल चतुर्थ स्थान पर रहे। आरोही मॉडल  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत पांचवे स्थान पर रहा। विजेता टीम के सदस्यों को प्रशंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। ये पांचो टीम जोन स्तरीय साइंस प्रश्वोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार, राज कुमार, रविंदर कुमार, पीनाज़, ज्योति, गीता, नीरजा, संजीव, सीमा, हर्षा तथा स्कूल का समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। मंच संचालन रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ आर.के.गर्ग ने व भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रीती ने किया।

 

 

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

 

SHARE