
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित संभावना स्कूल पानीपत के दो सेंटरों में शिक्षा एवं बाल अधिकारों के महत्व संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन पदमा रानी, प्रदीप कुमार एडवोकेट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना, शिक्षा के लिए परामर्श देना और नियमित स्कूल आने, दैनिक आधार पर होने वाली समस्याओं आदि के निवारण के लिए काउंसलिंग रहा। संभावना प्रोजेक्ट हेड राकेश राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं संभावना स्कूल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया
संभावना स्कूल में आउट ऑफ स्कूल, ड्रॉपआउट एवं बाल श्रम मुक्त छात्रों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। आज के जागरूकता कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ छात्र एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।
पदमा रानी ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि शिक्षा हम सभी के बेहतर जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। पदमा रानी ने संभावना शिक्षकों से बातचीत की और उनसे पूछा कि वे किन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और बाल कल्याण समिति द्वारा सहयोग किया जाएगा। कुछ अभिभावकों से भी मुलाकात की। सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कभी भी 1098 या 112 पर कॉल कर सकते हैं
काउंसलिंग कार्यक्रम में बाल अधिकार कार्यकर्ता सुधा झा ने बच्चों की सामूहिक काउंसलिंग की। उन्हें बताया यदि कोई भी समस्या आती है तो अपने शिक्षकों को बताएं उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। अगर उनके साथ कुछ गलत हो रहा है तो वे कभी भी 1098 या 112 पर कॉल कर सकते हैं और अपने शिक्षकों को इस बारे में बता सकते हैं, ताकि वे आपकी मदद कर सकें। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट संचालक राकेश राजपूत, रविंद्र कुमार, सुधा झा, सतपाल चहल, शिक्षक गौतम, सीमा, सपना, प्रियंका, कीर्ति मंजू, चेष्टा, प्रवीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Jammu Division News : जम्मू के राजौरी में गोलीबारी में दो युवकों की मौत, तनाव
Connect With Us: Twitter Facebook