Amrit Sarovar Scheme : जिले में 91 तालाबों का किया जाएगा नवीनीकरण एवं जिर्णोधार कार्य: डीसी

0
210
Panipat News/Amrit Sarovar Scheme
Panipat News/Amrit Sarovar Scheme
  • मिशन अमृत सरोवर योजना के तहत तय सीमा में करें कार्य पूर्ण: डीसी
Aaj Samaj (आज समाज),Amrit Sarovar Scheme, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र दहिया ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल में अमृत सरोवर योजना को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने बैठक के दौरान सभी सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों से अमृत सरोवर योजना के तहत चल रहे तालाबों के नवीनीकरण और जिर्णोधार कार्य की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने सभी संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत 91 तालाबों को नवीनीकरण और जिर्णोधार का कार्य होना है।

मिशन के तहत तालाबों में साफ पानी जमा करना है

इस कार्य को प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 30 जून तक पूरा करना है, इसलिए कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी इस कार्य में लापरवाही ने बरते ताकि यह कार्य निर्धारित समय पर पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत तालाबों में साफ पानी जमा करना है। जिले में पंचायत विभाग द्वारा 31 और मनरेगा योजना के तहत 60 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत नवीनीकरण और जिर्णोधार का कार्य होगा। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, सीईओ जिला परिषद् विवेक चौधरी, नगराधीश राजेश सोनी, बीडीपीओ रीतू लाठर व रामफल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2023: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर की देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE