तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लें छात्र : सुशील सारवान

0
591
Panipat News/Along with technical education students should also participate in cultural programs: Sushil Sarwan
Panipat News/Along with technical education students should also participate in cultural programs: Sushil Sarwan

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गीता विश्वविद्यालय नौल्था के तत्वाधान में हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के सहयोग से मुरली मनोहर जन्माष्टमी उत्सव 2022 आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डीसी पानीपत सुशील सारवान ने शिरकत की। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने कृष्ण भक्ति के भजन व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों व छात्रो का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान दादा लख्मी चंद कला विकास मंच एवं कोर्डिंटोर हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल रजनी बैनीवाल ने किया।

 

Panipat News/Along with technical education students should also participate in cultural programs: Sushil Sarwan
Panipat News/Along with technical education students should also participate in cultural programs: Sushil Sarwan

हमें संस्कृति व देश का सम्मान मान बढ़ाना चाहिए

आयोजित कार्यक्रम उपयुक्त पानीपत सुशील सारवान ने कहा कि हमें संस्कृति व देश का सम्मान मान बढ़ाना चाहिए। माँ-बाप के बाद गुरु का दर्जा आता है गुरुओं का सम्मान करें। गुरु शिष्य के बीच एक ऐसा रिश्ता बनाना चाहिए, जिससे समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जाया जा सके। छात्रों को नई तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उसका सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने और सफल बनाने के लिए जिले की जनता व छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गीता यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ विकास सिंह, प्रो वाईस चांसलर अंकुश बंसल व निशांत बंसल, समाज सेवी हरपाल ढांडा, कॉपरेटिव बैंक मतलौडा के निदेशक अनिल पवार व रजिस्ट्रार दीपक डुडेजा भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सत्य साई प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

SHARE