HomeहरियाणापानीपतAd Mad Show Competition : आईबी कॉलेज में एड मैड शो प्रतियोगिता...

Ad Mad Show Competition : आईबी कॉलेज में एड मैड शो प्रतियोगिता का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Ad Mad Show Competition, पानीपत : आईबी कॉलेज के प्रो आकांक्षा शर्मा तथा प्रो जागृति द्वारा बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एड मैड शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 4-4 की टीम बनाकर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न उत्पादों पर अपना विज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

 

विद्यार्थी में आत्मविश्वास होना चाहिए

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों में एक्टिव नैस व स्मार्टनैस लाती है। अपना विज्ञापन दूसरों के समक्ष रखने के लिए विद्यार्थी में आत्मविश्वास होना चाहिए। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कक्षा की मेंटर्स प्रो आकांक्षा व प्रो जागृति ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में स्वीटी,  स्मृति, निक्की व दीपिका ने प्रथम स्थान, ग्रेसी, हिमांशी, तमन्ना व यशिका ने द्वितीय स्थान, हिमांशु, टिंकू शिवम, विनय ने तृतीय स्थान, वैशाली, अंजलि, प्रिया व कशिश ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular