आईब कॉलेज में 10 दिवसीय नृत्य समारोह का आयोजन

0
246
Panipat News/10 day dance festival organized in IB College
Panipat News/10 day dance festival organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में दस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन दीप-प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 50-60 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 30 विद्यार्थियों का चयन कर उनको प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के उत्साहवर्द्धन संबोधन एवं प्रेरणा स्त्रोत संभाषण से किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि जीवन बहुमुखी प्रतिभा से सम्पन्न व्यक्तित्व होने का है, आप जिस किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाएं, परन्तु उसमें मेहनत, उत्साह, लगन, निष्ठा अनिवार्य है। इस नृत्य कार्यशाला का उद्देश्य आपको अपनी रूचि के अनुसार अपने व्यक्तित्व को निखारने का एक अवसर देना है।

नृत्य और संगीत जीवन की उदासीनता को दूर करते हैं

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. निधान सिंह ने विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर आपको अनुशासन के साथ अपने कार्य में लीन रहना है। डॉ. सुनीत शर्मा ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद दिया और कहा कि नृत्य और संगीत जीवन की उदासीनता को दूर करते हैं। कार्यक्रम की सह-संयोजिका ने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत, समर्पण और एक-निष्ठा जरूरी है। उन्होंने बताया कि नृत्य जीवन में आनंद, उमंग, उत्साह भर कर हमारे जीवन को सकारात्मक ऊर्जा तो देते हैं साथ ही रोजगार का अवसर भी प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन प्रो. रेखा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रो. अजय पाल, प्रो. मनीष मौजूद रहे। यह दस दिवसीय कार्यशाला निर्देशक संजय बॉगडी जी के कुशल संचालन में सम्पन्न हुई।
SHARE