Mani Shankar Iyer: पाकिस्तान को सम्मान दे भारत, उसके पास परमाणु हथियार, कर सकता है हमला

0
5
Mani Shankar Iyer
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर।

Aaj Samaj (आज समाज), Mani Shankar Iyer, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बाद अब पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उसके पास भी परमाणु हथियार हैं और अगर सम्मान नहीं दिया तो वह परमाणु बम से भारत पर हमला कर सकता है।

बयान सोशल मीडिया पर वायरल

अय्यर का यह बयान अप्रैल का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अय्यर के बयान शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि उनका पाकिस्तान प्रेम है कि छिपता नहीं। इंटरव्यू के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री इस बात पर जोर देते हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी कड़ाई से बात करनी है करो, लेकिन बातचीत शुरू तो करो।

10 वर्ष से पाकिस्तान के साथ बातचीत पूरी तरह बंद

अय्यर ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से पाकिस्तान के साथ बातचीत पूरी तरह बंद है और इस वजह से वह परमाणु बम के इस्तेमाल के बारे में सोच सकता है। बातचीत में जब कहा गया कि भारत को मसल पावर दिखाने की जगह वार्ता करनी चाहिए तो अय्यर ने कहा कि मसल पावर तो तब दिखाओ जब पाकिस्तान के पास मसल पावर नहीं है। उनका मसल पावर (परमाणु बम) कहुटा (इस्लामाबाद) में रखा है।

बंदूक से नहीं निकलेगा कोई समाधान, तनाव बढ़ेगा

अय्यर का कहना है, हम अगर विश्व गुरु बनना चाहते हैं तो दुनिया को यह अहसास करवाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 10 साल से बातचीत की कोई पहल ही नहीं हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, आप (मोदी सरकार) बंदूक लेकर घूम रहे हो, उससे क्या हल मिलेगा, कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है।

कांग्रेस की पाकिस्तान से मिलीभगत

मणिशंकर के इस बयान पर सोशल मीडिया एक्स पर हंगामा बरप गया है। खासकर, सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता और समर्थक दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तान से मिलीभगत है। निखिल दधीच अय्यर के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।

कांग्रेस के समक्ष बयान पर सफाई देने की नौबत

अय्यर का यह बयान तब वायरल हो रहा है जब पुंछ में भारतीय वायुसेना पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमला हो चुका है। कांग्रेस ने हाल ही में सैम पित्रोदा के बयान से पैदा हुए बवाल से छुटकारा पाने की कोशिश की ही है कि अब उसके सामने अय्यर के बयान पर सफाई देने की नौबत आ गई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook 

SHARE