मदान की उपलब्धि काबिले तारीफ़, पूरे देश को है नाज : मेघा  भंडारी : Padma Shri Award

0
362
Padma Shri Award
Padma Shri Award

Padma Shri Award

प्रवीण वालिया, करनाल:

Padma Shri Award : पदम श्री अवार्ड (Padma Shri Award) से नवाजे गए मोतीलाल मदान को बधाई देने के लिए उनके निवास स्थान पर अर्बन स्टेट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 6 के मेंबर व प्रधान तथा सेक्टर 6 की पार्षद मेघा भंडारी और  गणमान्य लोग पहुंचे। बता दें कि  केंद्र सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महान विभूतियों के पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा की है जिसमे करनाल के वरिष्ठ पशुधन वैज्ञानिक सेवानिवृत डॉ. मोती लाल मदान का नाम भी शामिल रहा।Padma Shri Award
मोतीलाल मदान को साइंस एंड इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यह अवार्ड मिला है।  उन्होंने अपनी शिक्षा के दौरान गोल्ड मेडल, पीएचडी और विदेश में अनेक डिग्रियां हासिल की है। वह राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मोती लाल मदान को पशु विज्ञान के क्षेत्र में विश्व के पहले आईवीएफ बफेलो काफ ‘प्रथम’ के निर्माण के लिए भी जाना जाता है। Padma Shri Award
आज उनके घर बधाई देने पहुँचे एसोसिएशन के  प्रधान व सदस्यों  ने मदान  को बधाई  दी। इस मोके पर सेक्टर 6 की पार्षद मेघा भंडारी ने  कहा की मदान ने  इस क्षेत्र में जो उल्लेखनीय उपलब्धि/कार्य किया है वह काबिलेतारीफ है। ऐसी महान विभूति पर पूरे देश को नाज है। इनकी रिसर्च की बदौलत ही देश पशुपालन में बहुत तरक्की कर रहा है। पद्म श्री मिलने पर प्रसनचित हुए डॉ. मदान ने बधाई देने वालो का थैंक्स  किया।
इस अवसर पर सेक्टर 6 की पार्षद मेघा भंडारी, अर्बन  स्टेट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-6 के प्रधान सतीश गोयल, जनरल सेक्टरी ललित सेठ, कैशियर राज किशन सैनी, एग्जीक्यूटिव मेंबर अलका चौधरी  (प्रेसिडेंट अर्बन मंडल महिला मोर्चा बीजेपी) व अन्य गणमान्य लोग मौजूद  रहे।
Padma Shri Award
SHARE