Punjab Breaking News : पंजाब में निर्धारित समय से पहले शुरू हो सकती है धान खरीद

0
92
Punjab Breaking News : पंजाब में निर्धारित समय से पहले शुरू हो सकती है धान खरीद
Punjab Breaking News : पंजाब में निर्धारित समय से पहले शुरू हो सकती है धान खरीद

सीएम मान ने कहा, धान खरीद 15 दिन पहले शुरू करने की सरकार से की अपील

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार निर्धारित समय से एक पखवाड़ा पहले धान खरीद शुरू कर सकती है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सीएम मान ने किसाानों से कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह प्रदेश सरकार को 15 दिन पहले धान खरीद करने की अनुमति दे ताकि किसान अपनी फसल समय पर बेच सकें और परेशानी से बच सकें।

मुख्य मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पंजाब में धान की बुआई की तारीखें पहले करने के साथ-साथ केंद्र सरकार से धान की खरीद 15 दिन पहले शुरू करने की अपील भी की है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय खाद्य मंत्री को फोन कर अनुरोध किया है कि अब धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू की जाए, ताकि राज्य के किसान अपनी फसल को सुचारू और परेशानी-मुक्त तरीके से बेच सकें। उन्होंने कहा कि इससे किसान मंडियों में नमी-मुक्त अनाज ला सकेंगे, जिससे फसल की सुचारू खरीद सुनिश्चित हो सकेगी।

धान बुआई के लिए प्रदेश में जोन स्तर पर बांटा

इसके साथ ही मान ने कहा किअक्टूबर में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण किसानों को धान की फसल बेचने में होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने धान की बुआई का सीजन 1 जून से शुरू करने की अनुमति दी थी।
मान ने कहा कि राज्य में उचित योजना और प्रबंधन के साथ धान की फसल की जोन-स्तर पर खेती को सुनिश्चित किया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस बुआई विधि को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राज्य को जोनों में बांटा गया और चरणबद्ध तरीके से धान की बुआई की तारीखों की जल्द से जल्द घोषणा की गई, ताकि किसान इसका लाभ उठा सकें।

टेल तक पहुंच रहा पानी

मुख्य मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने पद संभाला था, तब सिंचाई के लिए नहरी पानी का केवल 21 प्रतिशत उपयोग हो रहा था, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के ठोस प्रयासों के कारण पहली बार नहरों और नदियों का पानी राज्य के टेलों पर बसे गांवों तक पहुंचा है। भगवंत सिंह मान ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने पंजाब के जल संसाधनों को अन्य राज्यों की ओर मोड़ने के प्रयासों को पूरी तरह विफल कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Breaking News : जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तीन की मौत