Dr. MKK Arya Model School में विषय ‘ मेरा प्यारा परिवार ‘ कार्यक्रम का आयोजन

0
115
Dr. MKK Arya Model School

Aaj Samaj (आज समाज), Dr. MKK Arya Model School,पानीपत :  डॉ .एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में शनिवार को कक्षा एल.के.जी’ ए ‘के विद्यार्थियों ने ‘मेरा प्यारा परिवार ‘विषय पर विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अपनी -अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में वंदना व साक्षी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन अध्यापिका साक्षी द्वारा किया गया। इसके उपरांत, सार्थक, सिद्धक, ध्रुव, सरगुन,दिव्यांका व गीतांशी ने अपने भाषणों द्वारा बताया कि परिवार प्यार का दूसरा नाम और हमारी व्यक्तिगत पहचान है। परिवार हमें ईश्वर की तरफ से मिला हुआ वरदान है। हमें जिंदगी के मूल संस्कार और आचार – विचार परिवार से ही प्राप्त होते हैं।

 

पारिवारिक परंपराएं आपकी पहली और मूल्यवान संपत्ति

परिवार के तले हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। हर एक व्यक्ति के जीवन में सबसे पहले उसका परिवार ही महत्व रखता है जीवन के अंत समय तक केवल परिवार ही साथ देता है। परिवार व्यक्ति के जीवन की पहली पाठशाला होती है। आपकी पारिवारिक परंपराएं आपकी पहली और मूल्यवान संपत्ति है। इसके उपरांत ध्रुव, लविश ,तन्मय, गुरप्रीत  और  तेजस ने अपनी कविताओं के माध्यम से बताया कि परिवार प्यार परंपरा और एकता के दम पर बनी एक दुनिया की सबसे अनोखी चीज है। परिवार से हम अच्छा आचरण  सीखते हैं जो हमारी जिंदगी में बहुत अहम भूमिका निभाता है। हम सब की जिंदगी में परिवार का बहुत ज्यादा महत्व होता है।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही

कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक नृत्य व गायन की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी। अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि परिवार ही वह चीज होती है जो प्रत्येक व्यक्ति की रीड की हड्डी होती है जो व्यक्ति परिवार से अलग हो जाता है। वह समझ लो बिना शक्ति का आदमी हो जाता है। हमारे सुख दुख में खड़ा होने वाला हमारा परिवार ही होता है और हर कोई अपने परिवार के लिए ही मेहनत करता है। परिवार में एक दूसरे के प्रति प्रेम, चिंता, लगाव और समर्पण का भाव रखते है। सबसे ज्यादा सुरक्षित हम अपने परिवार के साथ ही होते हैं। परिवार कठिन समय में सबसे अच्छा दोस्त होता है। परिवार का प्रेम और साथ होने से हम किसी भी मुश्किल का सामना आसानी से कर सकते हैं। परिवार हर इंसान की अमूल्य निधि होती है। परिवार हर इंसान की ताकत होता है।
SHARE