Operation Sindoor: आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, वायु सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया

0
120
Operation Sindoor
Operation Sindoor: आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, वायु सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया

PM Reaches Adampur Airbase, (आज समाज), चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) द्वारा 7 मई को आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में तगड़ी चोट पहुंचने वाले भारतीय सशस्त्र बलों का हौसला बढ़ाने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज सुबह-सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे।

ये भी पढ़ें: PM Modi: आतंकवाद खत्म करके ही रहेगा पाकिस्तान का वजूद, नहीं तो तबाह हो जाएगा

बहादुर जवानों से मुलाकात भी की, बात भी की

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर एयरफोर्स के बहादुर जवानों से मुलाकात के साथ ही बातचीत भी की। वायुसेना के जवानों ने प्रधानमंत्री को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। पीएम के दौरे की सामने आई तस्वीरों में पीएम जवानों से बात करते देखे जा सकते हैं। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस पहुंचने से पड़ोसी मुल्क का झूठ बेनकाब हो गया है।

सशस्त्र बलों की जमकर तारीफ की

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैंने आज सुबह एएफएस आदमपुर जाकर बहादुर जांबाजों से मुलाकात की। उन्होंने अदम्य साहस, निडरता व दृढ़ संकल्प के प्रतीक बहादुर जवानों के साथ मैं थोड़ी देर ही रहा लेकिन उनके साथ जो भी समय गुजारा, बहुत खास अनुभव था। पीएम ने कहा कि आतंकियों को जिस तरह से सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान जाकर सबक सिखाया है, देश हमेशा उनका आभारी रहेगा।

पहलगाम : 22 पर्यटकों की हत्या के बाद चलाया था आपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि आतंकियों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को 22 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से सेना, वायु सेना व नौसेना ने मिलकर आपरेशन सिंदूर चलाया और पीआके में पांच और पाकिस्तान में चार आतंकी कैंप नेस्तनाबूद कर दिए। भारत ने मिसाइल अटैक से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन्स से अटैक किए

आॅपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को मार गिराने से गुस्साए पाकिस्तान ने इसके बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान गुजरात में सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन्स से अटैक किए जिसका भारतीय बलोंं ने माकूल जवाब दिया। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के किसी ड्रोन्स हमले को कामयाब नहीं होने दिया। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा।

आज सब जगह स्थिति सामान्य : सेना 

पड़ोसी मुल्क की सेना की गोलीबारी में सीमावर्ती इलाकों में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बीएसएफ के दो और सेना के छह जवान अब तक शहीद हो गए हैं। कुछ घायल हैं। बताया गया है कि पंजाब, राजस्थान व जम्मू-कश्मीर के सांबा व अखनूर में कल रात को भी डोन्स देखे जोन की खबरें सामने आईं। हालांकि सेना के अनुसार आज सब जगह स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पुलवामा और शोपियां में लगाए पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर, सुराग देने पर 20 लाख ईनाम