OnePlus Monitor X 27 की बाजार में क्यों है इतनी मांग, स्पेसिफिकेशंस जानकर चौंक जाओगे

0
353
OnePlus Monitor X 27

आज समाज डिजिटल, OnePlus Monitor X 27 : हाल ही में OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना OnePlus Monitor X 27 और OnePlus Monitor E 24 को लॉन्च कर दिया है। इन मॉनिटर की घोषणा काफी पहले की गई थी, तभी से इसकी डिमांड थी।लेकिन इनमें से एक की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। OnePlus Monitor X 27 मॉडल जो कि 15 दिसंबर से बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है। इसकी वजह है इसके एडवांस फीचर्स।

आइए जानते हैं, वनप्लस के इन दोनों मॉनिटर्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में-

OnePlus monitor series फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसके मॉनिटर सीरीज की बात की जाए तो OnePlus X 27 में 27 इंच की IPS डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल का है। जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

OnePlus कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले 1ms रिस्पॉन्स टाइम, 10-बिट कलर, 95% DCI-P3 कवरेज और HDR 400 सर्टिफिकेशन को प्रदान करती है। मॉनिटर AMD GPU के साथ वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट के लिए AMD FreeSync प्रीमियम सर्टिफाइड भी है।

वहीं OnePlus X 27 में एक एडजेस्टेबल मैटल स्टैंड के साथ फुल टिल्ट और रोटेशन सपोर्ट के साथ एक मेटल बॉडी दी गई है। मॉनिटर डिस्प्ले पोर्ट Alt मोड सपोर्ट के साथ एक एक्स्ट्रा यूएसबी-सी कनेक्टर भी प्रदान करता है।

जो USB-PD पर 65 वॉट की पावर को भी प्रदान करता है। कुछ अलग फीचर्स की बात की जाए तो दो अलग-अलग सोर्स को जोड़ने और ड्यूल PbP या PiP मोड में देखने को मिल सकता हैं। इसके साथ ही स्टैंडर्ड, मूवी, पिक्चर, वेब और गेम जैसे कई फोटो मोड भी उपलब्ध हैं।

OnePlus E 24 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus E 24 मॉडल में 24 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का हैं और 75Hz का रिफ्रेश रेट है। यह 8mm स्लिम बॉडी, टिल्ट और रोटेट एडजस्टमेंट के साथ मेटल स्टैंड और बिल्ट-इन केबल मैनेजमेंट और यूएसबी-सी कनेक्टर के साथ आता है।

OnePlus X 27 और OnePlus E 24 की कीमत

इन दोनों मॉनिटर के कीमत की बात करें तो OnePlus X 27 की कीमत 27,999 रुपये की है। ये एक गेमिंग मॉनिटर है जिसकी बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी।

लेकिन OnePlus E 24 की कीमत और उपलब्धता की अनाउंसमेंट बाद में की जाएगी, जो कि अभी तक नही की गई हैं। अगर ग्राहक OnePlus Monitor को OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही 6 महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : मात्र 3 हजार रुपये में मिला रहा 4G मोबाइल, फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE