धूमधाम से हुआ नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा आराधना का समापन

0
302
On the occasion of Navratri worship of Maa Durga ends

इशिका ठाकुर,करनाल:

नवरात्रों के पावन अवसर पर करनाल की दुर्गा कॉलोनी आदि विभिन्न स्थानों पर प्रथम नवरात्र से लेकर नवमी तक मां दुर्गा की पूजा आराधना की गई।

करनाल के सभी स्थानों में लगातार नौ नवरात्रों पर मां दुर्गा की चौकी का आयोजन किया गया था। इसमें रोजाना अलग-अलग भक्ति भाव के गायकों ने भजनों के माध्यम से मां दुर्गा की पूजा की। इसमें मां दुर्गा के भक्तों ने मां की पूजा आराधना की। लगातार नौ दिनों तक चलने वाले आयोजन का मंगलवार देर रात को समापन हो गया।

भक्तों ने मां की भक्ति का आनंद उठाया

नवरात्रों के समापन अवसर पर करनाल की दुर्गा कॉलोनी स्थित में मां भगवती की चौकी में मां की ज्योति पर माथा टेकने घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण और करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता पहुंचे। मां दुर्गा की पूजा आराधना की और मां की भक्ति का आनंद उठाया।

इस अवसर पर बोलते हुए घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भाई चारे के साथ साथ सद्भावना का भी परवाह करते हैं, जिससे समाज निरंतर आगे बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में सभी धर्मों के प्रति लोगों की आस्था जागृत होती है इस मौके पर घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने लोगों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी।

करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि

धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हमारे समाज की परंपरा है ,इस प्रकार के आयोजन में नारी शक्ति के महत्व को समाज के सामने धर्म के माध्यम से लाया जाता है। उन्होंने कहा कि माता दुर्गा धन शक्ति और धर्म का प्रतीक हैं तथा इस प्रकार के आयोजन शहरों में भी होने लगे हैं यह गर्व की बात है इससे समाज में सद्भावना और आपसी भाईचारा पैदा होता है।

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE