Swami Gyananand Ji Maharaj : 23 दिसंबर को पूरा पानीपत एक साथ गीता का पाठ करेगा

0
134
Swami Gyananand Ji Maharaj
  • हरियाणा राज्य परिवहन के सहयोग से गीता वितरण केंद्र की स्थापना पानीपत के नए बस अड्डे पर की गई
Aaj Samaj (आज समाज),Swami Gyananand Ji Maharaj , पानीपत : पूरा पानीपत एक साथ गीता का पाठ करेगा। मंगलवार को यह घोषणा महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने पानीपत में गीता श्लोक वितरण केंद्र का शुभ आरंभ के मौके पर की।  उन्होंने प्रवचन भी किया। सबको रोशनी फाउंडेशन वृंदावन ट्रस्ट जिओ गीता द्वारा संयुक्त रूप से हरियाणा राज्य परिवहन के सहयोग से गीता वितरण केंद्र की स्थापना पानीपत के नए बस अड्डे पर की गई। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि कुरुक्षेत्र एवं निकटवर्ती क्षेत्र गीता की जन्म भूमि है। आज प्रदेश में देश में प्रदेश में विदेश में यही भूमि गीता का संदेश को अग्रसारित करेगी। उन्होंने घोषणा की हनुमंत एक करोड़ लोग 23 दिसंबर को एक साथ सुबह 11:00 सभी लोग गीता पाठ करेंगे।

5056 गीता श्लोक वितरित किए जाएंगे

विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से जूम, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि के माध्यमों से सबको सुबह 11:00 बजे एकत्रित किया जाएगा। पानीपत के सामान्य बस अड्डे पर इस केंद्र पर भी गीता श्लोक का सामूहिक पाठ रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। सबको रोशनी फाउंडेशन के प्रधान सतबीर गोयल, वृंदावन ट्रस्ट के प्रधान राकेश बंसल ने कहा कि 5056 गीता श्लोक वितरित किए जाएंगे, क्योंकि यह वर्ष 5056 वीं गीता जयंती मनाई जा रही है। जिओ गीता की ओर से सूरज दुरेजा, सुनील ग्रोवर और अनिल मदान ने कहा आगामी सप्ताह में जिले भर में बहुत सारे गीता जयंती के आयोजन किया जा रहे हैं। पानीपत की आम जनता अपनी सुविधा अनुसार किसी न किसी कार्यक्रम में शिरकत करें और सामूहिक कार्यक्रम में भाग लेना हम सब का कर्तव्य भी है। इस अवसर पर सुनील तुली, अंकुश बंसल, हरीश बंसल, सुमित वाधवा,  कृष्ण कुमार पानीपत बस डिपो के सभी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE