Medical College Karnal : मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
47
धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Medical College Karnal, प्रवीण वालिया, करनाल,19दिसम्बर :
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अपराधियों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में इंचार्ज एसआई रोहित कुमार आर्थिक अपराध शाखा के कुशल नेतृत्व में टीम ने आरोपी अंशु छलोत्रा पुत्र संजय कुमार वासी 12/4, अंबेडकर चौंक जाटव नगर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश और दीपक कुमार पुत्र रूप चंद वासी एटीएस एडवांटेज फेस अहिंसा खंड वन इंदिरा पुरम, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को करनाल से गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में शिकायतकर्ता युद्धवीर सिंह वासी सेक्टर 45, सीएचडी सिटी, करनाल ने शिकायत दी थी आरोपी अंशु और दीपक ने उसकी लड़की का दाखिला मौलाना मेडिकल कॉलेज में एमडी कोर्स में करवाने के लिए 45 लाख की धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता युद्धवीर ने बताया की दोनो आरोपी बच्चों का दाखिला उच्च शिक्षा के लिए अच्छे कॉलेज में कराने के लिए लोगों से पैसे ठगते है। और जिन्होंने मेरी बेटी के एडमिशन के लिए भी 45 लाख रुपए ठग लिए है।

शिकायकर्ता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की एवज में थाना सदर करनाल में आईपीसी की धारा 120बी , 406, 420 के तहत मुकदमा नंबर 1258 दर्ज किया गया है। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए एसआई हरभजन सिंह आर्थिक अपराध शाखा की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी अंशु और दीपक को गिरफ्तार कर आज पेश न्यायालय कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। दौराने रिमांड दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मुकदमे में बरामदगी की जाएगी।

यह भी पढ़ें  : Reliance Jio’s 4G Network : आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बजेगी मोबाइल की घंटी, कुटी गांव पहुंचा जियो मोबाइल नेटवर्क

यह भी पढ़ें  : Chief Minister Marriage Shagun Scheme : पात्र आवेदक शादी के पंजीकरण करवाने के बाद जल्द करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE