कैंप में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी: उपायुक्त

0
207
Officers should take seriously the complaints coming in the camp

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

उपायुक्त जय कृष्ण आभीर ने आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में 59 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। राज्य सरकार के निर्देश पर हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में यह कैंप कार्यालय इसी उद्देश्य के लिए लगाया जाता है ताकि लोगों को नारनौल न जाना पड़े।

नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए

उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। अगर अधिकारी लोगों के साथ कनेक्ट रहेंगे तो उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर पाएंगे। अगर हम उनके कार्य जल्द से जल्द करेंगे तो कार्यालयों में भी अनावश्यक भीड़ नहीं आएगी। इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित,पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम वकील अहमद, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता,  एसईपीओ प्रवीण,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

SHARE