ODI World Cup-2023: पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होंगे 48 मुकाबले, भारत-पाक के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को

0
473
ODI World Cup-2023
पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होंगे 48 मुकाबले, भारत-पाक मुकाबला 15 अक्टूबर को

Aaj Samaj (आज समाज), ODI World Cup-2023, नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को वनडे विश्व कप-2023 का शेड्यूल जारी कर दिया। इसके अनुसार टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में होंगे। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा टूर्नामेंट का फाइलन

इसी मैदान पर 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइलन मैच खेला जाएगा। 46 दिन तक वनडे विश्व कप के 48 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे।  भारत के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आस्ट्रेलिया से मुकाबले के साथ आठ अक्टूबर को चेन्नई से होगी। वहीं टूर्नामेंट का सबसे चर्चित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

भारत के 10 शहरों में होंगे मैच

टूर्नामेंट का सबसे चर्चित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा। हालांकि, भारत के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आस्ट्रेलिया से मुकाबले के साथ आठ अक्टूबर को चेन्नई से होगी। इसके अलावा
मुकाबले देश के 10 शहरों में खेले जाएंगे। इन शहरों में अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) के अलावा बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल) शामिल हैं। इसी के साथ कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक प्रैक्टिस मैच होंगे।

टूर्नामेंट में 10 टीमें लेंगी भाग

विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी। फिलहाल शुरुआती दो विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के मुख्य दौर में खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है। नौ जुलाई को विश्व में शामिल होने वाली बाकी दो टीमों का भी फैसला हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE