Nitish Kumar I.N.D.I.A: विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक पद से नीतीश का इनकार

0
85
Nitish Kumar I.N.D.I.A
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के संयोजक व बिहार सीएम नीतीश कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Nitish Kumar I.N.D.I.A, नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के संयोजक व बिहार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के संयोजक नहीं बनेंगे। शनिवार को वर्चुअली आयोजित गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में उन्होंने संयोजक बनने से इनकार कर दिया। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अब यह जिम्मेदारी दिए जाने की सूचना है। बिहार सीएम ने कहा, उनकी संयोजक बनने की कोई इच्छा नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर मजबूत बने।

  • खड़गे को जिम्मेदारी देने पर सभी दल सहमत

बैठक में नीतीश के अलावा एमके स्टालिन, शरद पवाार, डी राजा, मल्लिकार्जुन खड़गे, उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू यादव व उनके बेटे और तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, डी राजा और शरद पवार शामिल हुए। बैठक में संयोजक बनाने पर चर्चा के अलावा गठबंधन को मजबूत करने व सीट बंटवारे के लिए रणनीति पर बातचीत हुई। जदयू चाहती है कि नीतीश को इंडिया के संयोजक पद मिले, क्योंकि उन्हीं की पहल पर गठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं।

मीटिंग में शामिल नहीं हुए उद्धव, ममता बनर्जी व अखिलेश यादव

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी व सपा चीफ अखिलेश यादव भी इंडिया की इस बैठक में शामिल नहीं हुए। उधर खड़गे को संयोजक बनाने को लेकर सभी दल सहमत थे, लेकिन ममता व अखिलेश यादव के बैठक में न होने के कारण आधिकारिक तौर पर अभी ऐलान नहीं किया गया। विपक्षी गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की योजना अभी तक सामने नहीं आई है।

ममता बनर्जी को शॉर्ट नोटिस पर सूचना दी गई : टीएमसी

टीएमसी ने कहा, ममता बनर्जी को बैठक के लिए शॉर्ट नोटिस पर सूचना दी गई और साथ ही कांग्रेस ने बैठक के एजेंडे के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी। हाल के दिनों में यह दूसरी बार है जब टीएमसी ने कांग्रेस के साथ बैठक से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE