Nitin Arora Elected President Of The Dyers Association : नितिन अरोड़ा को सर्वसम्मति से द डायर्स एसोसिएशन का प्रधान चुना 

0
187
Nitin Arora Elected President Of The Dyers Association
Nitin Arora Elected President Of The Dyers Association
Aaj Samaj (आज समाज), Nitin Arora Elected President Of The Dyers Association, पानीपत : जिले के उद्योगों की बड़ी संस्था द डायर्स एसोसिएशन को नया प्रधान मिल गया है। उद्यमियों ने नितिन अरोड़ा को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया है। उन्होंने उद्यमियों से सेक्टर की सुविधा, एसटीपी के पानी, कॉमन बॉयलर, जेनसेट और शहर को एनसीआर से बाहर कराने की अधूरी मांगों को पूरा कराने के लिए यथासंभव प्रयास करने का वादा किया। भीम राणा ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था।

नितिन अरोड़ा ने सभी का आभार जताया

द डायर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार देर शाम को जिमखाना क्लब में हुई। इसमें डायर्स एसोसिएशन के प्रधान को चुनने की बात रखी। निवर्तमान प्रधान ने भीम राणा ने नितिन अरोड़ा का नाम प्रधान पद के लिए मनोनीत किया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। नितिन अरोड़ा ने सभी का आभार जताया और अपनी नई टीम जल्द ही बनाने की बात कही। बता दें कि डायर्स एसोसिएशन पानीपत में व्यापारिक संगठन में अहम एसोसिएशन में गिनी जाती है। इसमें 350 सदस्य हैं। डाइंग उद्यमियों का निर्यातकों सहित टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े हर उद्यमी से संपर्क होता है।

फ्लाइंग क्लब के हैं प्रधान

बता दें कि नितिन अरोड़ा फ्लाइंग क्लब के भी प्रधान हैं। वे टीम के साथ मिलकर जिले में अब तक 11 नैनों जंगल भी लगा चुके हैं। औद्योगिक नगरी को हरी- भरी बनाने के लिए उनकी टीम को जहां भी खाली जगह मिलती है, वहां पेड़-पौधे लगाने से नहीं पीछे हटते। प्रशासन में भी इस एसोसिएशन की अच्छी पकड़ होती है। शहर का कुल कारोबार 75000 करोड़ रुपये है। जिसमें से 20 प्रतिशत कारोबार पर इस उद्योग का हिस्सा होता है। इस मौके पर रामप्रताप सिंह, शिव मल्होत्रा, राजेश जैन, नरेंद्र नरूला, भारत बांगा, अंकुर गुप्ता मौजूद रहे।
SHARE