Share Market Update : निफ्टी ने सात माह बाद छूआ 25 हजार का आंकड़ा

0
74
Share Market Update : निफ्टी ने सात माह बाद छूआ 25 हजार का आंकड़ा
Share Market Update : निफ्टी ने सात माह बाद छूआ 25 हजार का आंकड़ा

अक्टूबर 2024 के बाद गुरुवार को निफ्टी 25 हजार के पार पहुंचा

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से बड़ी तेजी का दौर दिखाई दिया। 30 शेयर वाले सेंसेक्स के 29 शेयरों में तेजी रिकॉर्ड की गई और दिन का कारोबार समाप्त होने के समय यह लगभग 1200 अंक की तेजी के साथ 82,530 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 395 अंक की तेजी दिखाई दी और यह दिन के अंत में 25 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 25,062 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी के पीछे निवेशकों की चौतरफा खरीदारी बताई जा रही है। वहीं इसके साथ भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की खरीदारी भी तेजी के पीछे की एक मुख्य वजह बताई जा रही है।

शेयर बाजार में तेजी लेकिन रुपया गिरा

भारतीय शेयर बाजार में हालांकि गुरुवार को तेजी का रुख रहा लेकिन वहीं भारतीय रुपए में डॉलर के मुकाबले काफी ज्यादा कमजोरी दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 22 पैसे गिरकर 85.54 पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,200.18 अंक या 1.48 प्रतिशत उछलकर सात महीने के उच्चतम स्तर 82,530.74 अंक पर बंद हुआ। इसमें 29 शेयरों में तेजी रही। गुरुवार को पहले हाफ में इंडेक्स एक सीमा कारोबार करता दिखा। लेकिन, दोपहर के सत्र में बैंकिंग, आॅटो, आईटी और तेल व गैस शेयरों में तेज बढ़त के बाद इसमें तेजी आई। सत्र के दूसरे हाफ में सेंसेक्स 1,387.58 अंक या 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,718.14 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।

15 अक्तूबर 2024 को 25,000 से ऊपर बंद हुआ निफ्टी 

एनएसई निफ्टी 395.20 अंक या 1.60 प्रतिशत बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर 25,062.10 पर बंद हुआ। 50-अंकों वाला यह सूचकांक इससे पहले 15 अक्तूबर 2024 को 25,000 से ऊपर बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा। एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, इटरनल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस के शेयरों ने भी बढ़त में योगदान दिया।

इंडसइंड बैंक एकमात्र शेयर रहा जो कमजोर होकर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.94 प्रतिशत तथा मिडकैप सूचकांक 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ व्यापक बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। सभी क्षेत्रीय सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें रियल्टी (1.87 प्रतिशत), आॅटो (1.86 प्रतिशत), सेवाएं (1.85 प्रतिशत), औद्योगिक (1.62 प्रतिशत), धातु (1.60 प्रतिशत), उपभोक्ता विवेकाधीन (1.57 प्रतिशत) और कमोडिटी (1.51 प्रतिशत) शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : निर्यात से ज्यादा आयात पर निर्भर रहा हमारा देश