NDA Meeting Update: आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी सम्मानित

0
37
NDA Meeting Update
NDA Meeting Update: पीएम मोदी को आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सम्मानित किया गया
  • पीएम को सम्मानित करते समय लगे हर-हर महादेव के नारे

Parliament Monsoon Session Live Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए आज  सम्मानित किया गया। संसद में चल रहे गतिरोध के बीच संसद पुस्तकालय भवन (Parliament Library Building) में एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई, जिसे पीएम मोदी ने संबोधित भी किया।

लोकसभा व राज्यसभा में शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

एनडीए की बैठक के बाद संसद की कार्यवाही भी शुरू हो गई और इस दौरान लोकसभा व राज्यसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष व झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन (Shibu Soren) को श्रद्धांजलि दी गई। उनका कल निधन हो गया था। आज पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में अंतेष्टि की तैयारियां चल रही हैं।

बिहार वोटर वेरिफिकेशन व यूएस टैरिफ पर संसद में गतिरोध

बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के साथ ही अमेरिकी राराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25 टैरिफ को लेकर विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है। विपक्षी सांसद बिहार एसआईआर पर बहस की मांग कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच हुई एनडीए की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

काफी गेप के बाद हुई एनडीए की बैठक

एनडीए संसदीय दल की बैठक लंबे अंतराल के बाद हुई। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन शुरू होना है। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का बहुमत उसकी संभावित जीत सुनिश्चित करता है। बता दें कि मानसून सत्र के बीच एनडीए संसदीय दल यानी सत्ताधारी गठबंधन के सभी दलों की यह पहली बैठक है। सभी दल बैठक के लिए पहुंचे थे। आॅपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को सम्मानित करने के दौरान सभी सांसदों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें : Parliament Today Update: यूएस टैरिफ व बिहार SIR पर आज भी हंगामे के आसार