गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने लगाया हेल्प डेस्क

0
449
NCC Cadets Set Up Help Desk At Gaur Brahmin Degree College
NCC Cadets Set Up Help Desk At Gaur Brahmin Degree College

संजीव कौशिक, रोहतक:

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक के चौदह एनसीसी कैडेट्स ने मेजर दलबीर कौशिक के नेतृत्व में 17 अगस्त से 2 सितंबर तक हेल्प डेस्क लगाया। हेल्प डेस्क से कैडेटस ने विद्यार्थियों को दाखिले संबंधित जानकारी के साथ साथ कॉलेज से संबंधित विभिन्न सैल की भी जानकारी उपलब्ध कराई।

17 दिन तक हेल्प डेस्क लगाया गया

मेजर दलबीर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा के आदेशानुसार 17 दिन तक हेल्प डेस्क लगाया गया। उन्होंने बताया इसमें केडेट्सप्रीति,मानसी,मंजू,शिवानी,सोनम,कीर्ति,तरुणा,हिमांस,सुमित,कपिल,सागर,आशीष,साहिल,मंजीत आदि का सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने बताया कि हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को दाखिले के लिए मार्गदर्शन करना था ताकि कॉलेज में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा यह सराहनीय क़दम रहा। उन्होंने दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में 5 अगस्त तक फिजिकल काउंसलिंग जारी रहेगी।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE