Weather Today Report: एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान, हिमाचल, उत्तराखंड व पंजाब में फिर बारिश के आसार

0
164
Weather Today Report 
एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान, हिमाचल, उत्तराखंड व पंजाब में फिर बारिश के आसार

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Weather Today Report): एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना के चलते उत्तर भाारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर सहित मैदानी राज्य पंजाब व आसपास फिर मौसम बदल सकता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बारिश व हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसकी वजह होना है।

उत्तराखंड : केदारनाथ में रोज खराब हो रहा मौसम

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। इन दिनों केदारनाथ यात्रा की तैयारियां चल रही हैं और रोज मौसम खराब होने से खलल डाल रहा है। बर्फबारी के कारण धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर एक भी काम शुरू नहीं हो पा रहे है। पैदल मार्ग भी बीते एक माह में दूसरी बार बर्फ साफ करनी पड़ रही है। ऐसे में गिनती के दिनों में व्यवस्थाएं जुटाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

हिमाचल : 31 मार्च खराब रह सकता है मौसम

हिमाचल के कई क्षेत्रों में कल यानी 28 मार्च से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का कहना है कि 29 मार्च की शाम से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है और इस वजह से 31 मार्च तक राज्य में मौसम खराब रह सकता है। शिमला सहित प्रदेश भर में सोमवार को धूप खिलने अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पंजाब : राज्य में 30 मार्च के लिए येलो अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है, जिससे पहले से मौसम की मार झेल रहे किसानों की चिंता और बढ़ सकती है। 29 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। पड़ेगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने 30 मार्च के लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया पिछले कल सुबह साढ़े आठ बजे तक पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने के कारण तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।

जम्मू-कश्मीर : कुछ हिस्सों में बारिश व बर्फबारी के आसार

जम्मू और कश्मीर संभाग के कुछ हिस्सों में 29 से 31 मार्च तक बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं, जिससे तापमान गिरेगा। इन दिनों घाटी मेें फिलहाल गर्मी से राहत है। कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे चल रहा है, जिस कारण कश्मीर में भी मौसम सुहावना बना हुआ है। माह के आखिर के दो दिनों में मौसम अधिक प्रभावित रहने के आसार हैं। आज मौसम फिलहाल साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें :  Kuldeep Sharma On India News Haryana Manch: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद करना कोर्ट के फैसले का परिणाम, पर यह गलत

 

SHARE