Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब की शांति से कोई समझौता नहीं, हाईकोर्ट ने पूछा अगर अमृतपाल खतरा है तो उसे पकड़ा क्यों नहीं

0
139
Punjab CM Bhagwant Mann
पंजाब की शांति से नहीं किया जाएगा कोई समझौता

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़, (Punjab CM Bhagwant Mann): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में बिगड़ते हालात पर आज जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पंजाब की शांति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पूछा, अगर अमृतपाल सिंह खतरा है तो उसे पकड़ा क्यों नहीं किया गया।

सभी लोग पकड़े जा चुके, कड़ी सजा दी जाएगी : सीएम

खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सीएम ने कहा कि बीते दिनों से कुछ तत्व विदेशी ताकतों की मदद पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में थे। वह नफरत भरे भाषण दे थे और ऐसी हरकतों में शामिल सभी लोग पकड़े जा चुके हैं और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। बता दें कि आपरेशन अमृतपाल के 4 दिन बाद मुख्यमंत्री ने पहली बार इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये बातें कहीं।

अमृतपाल का नाम नहीं लिया पर गिरफ्तारी के संकेत!

मुख्यमंत्री ने हालांकि अपने संबोधन में एक बार भी अमृतपाल का नाम नहीं लिया। भगवंत मान के सभी लोगों के पकड़े जाने का दावा करने से इस बात के संकेत मिलते हैं कि अमृतपाल पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है अथवा पुलिस उसके बहुत करीब है और कभी भी उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। हाईकोर्ट ने पूछा अगर अमृतपाल खतरा है तो उसे पकड़ा क्यों नहीं। जजों ने कहा कि अमृतपाल के बाकी साथी पकड़े गए तो वह कैसे भाग गया। बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ पिछले सप्ताह कार्रवाई शुरू की गई है और अब तक उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।

कानून के खिलाफ चलने वालों को सख्त सजा दी जाएगी

मुख्यमंत्री के आज यह कहने से कि सभी लोग पकड़े जा चुके हैं स्पष्ट संकेत मिलता है कि अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से दूर नहीं हैं। सीएम ने कड़े लहजे में कहा है कि कानून के खिलाफ बात करने वाले ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कोई भी ऐसी ताकत जो देश के खिलाफ पंजाब में पनप रही है उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

अमन चैन चाहते हैं हैं सूबे के लोग

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस पूरे आॅपरेशन अमृतपाल के दौरान पंजाब में काई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। एक पत्थर तो क्या एक कंकड़ तक चलने की सूचना नहीं है। इससे साफ है कि पंजाब के लोग अमन शांति चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जो धर्म जाति या नफरत की राजनीति नहीं करती। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग बुरी संगत में फंसकर पंजाब का बुरा करने का सपना देख रहे हैं वह भी गलत कर रहे हैं। पंजाब की अमन शांति के लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें : BJP Popularity: अमेरिकी हितों के लिहाज से बीजेपी दुनिया में अहम राजनीतिक दल

ये भी पढ़ें : Punjab Update News: पंजाब में कई जगह 23 मार्च तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, कुछ शहरों में थोड़ी देर में चालू होंगी सर्विसेज

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

SHARE