Delhi MCD Election Result 2022 : शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को 126 सीटों के साथ मिलता दिख रहा बहुमत, बीजेपी पीछे

0
483
Delhi MCD Election Result 2022

आज समाज डिजिटल, Delhi MCD Election Result 2022 : दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं और 42 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में यह पहला चुनाव है क्योंकि वार्डों के परिसीमन के बाद सीटों की संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई है। बहुमत के लिए 126 सीटें चाहिए।

शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 126 के आंकड़े (AAP Seats) को छूती दिखाई दे रही है जबकि बीजेपी 110 पर आगे है। हालांकि फाइनल रिजल्ट दोपहर तक आएंगे। ये आंकड़े हर एक मिनट में बदल रहे हैं। इस चुनाव को व्यापक रूप से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। कई लोग कांग्रेस को किसी भी पार्टी के लिए ज्यादा चुनौती पेश करने की संभावना नहीं देखते हैं। 

16 सीटों पर आ गए नतीजे, भाजपा ने 10 सीटों पर दर्ज की जीत

दिल्ली एमसीडी चुनावों के 250 वार्डों में से 16 सीटों पर फाइनल रिजल्ट आ चुका है। इनमें से भाजपा  ने 10 पर, जबकि आप ने 6 पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं आप अभी 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 97 सीटों पर आगे चल रही है। 

एग्जिट पोल में आप को मिलती दिखी थी 150 सीटें

बता दें कि इससे पहले एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 149-170 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। जबकि भाजपा को केवल 70-91 सीटें दी हैं। वहीं कांग्रेस को शर्मनाक चुनावी हार में 10 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान था, जोकि सच साबित हाेता दिख रहा है। 

2017 में भाजपा को मिली थी 181 सीटें (Delhi MCD Election Result)

बात अगर पिछली बार की करें तो  2017 में, भाजपा ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत मिली की थी जबकि आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस ने 27 सीटें जीतीं। उम्मीदवारों की मौत के कारण दो सीटों पर मतदान नहीं हुआ।

कांटे की टक्कर में आप 31 और बीजेपी 32 सीटों पर जीती

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी 31 सीटें जीत चुकी हैं जबकि भाजपा को अब तक 32 सीटों पर जीत मिल चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एमसीडी चुनाव में जामा मस्जिद से आम आदमी पार्टी जीत गई है। (Delhi MCD Results 2022 Live)

गीता कॉलोनी वार्ड नंबर 210 से भाजपा जीती, वार्ड 173 ग्रेटर कैलाश बीजेपी से जीती। कापासेड़ा वार्ड नंबर 132 से आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। 171 वार्ड सीआर पार्क से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आशु ठाकुर 250 वोट से जीत गई हैं और वार्ड संख्या 74 और 75 में भी आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।

ये भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election 2022 Updates : पीएम मोदी ने डाला वोट, एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election Voting Updates

ये भी पढ़ें : Navy Day पर बोले पीएम मोदी : भारत में हमें आपके समृद्ध समुद्री इतिहास पर गर्व

ये भी पढ़ें : मुंबई में धारा 144 लगाने के आदेश, 2 जनवरी तक प्रदर्शन, बैठकों समेत इन एक्टिविटीज पर पूर्णत: रोक

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE