Dushyant Chautala ने हरियाणा में किया बीजेपी से गठबंधन टूटने का ऐलान, कांडा बोले, बीजेपी जीतेगी सभी 10 लोकसभा सीटें

0
88
Dushyant Chautala
जनता जननायक पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला। 

Aaj Samaj (आज समाज), Dushyant Chautala, चंडीगढ: जनता जननायक पार्टी (जेजेपी) के प्रमुख और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने दिल्ली में प्रदेश में बीजेपी से गठबंधन टूटने की पुष्टि की। गौरतलब है कि पहले से बीजेपी-जेजेपी के बीच गठबंधन टूटने की चर्चाएं थी। दूसरी तरफ सीएम मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ पद से इस्तीफा दे दिया हैे। उधर हरियाणा में हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटें बीजेपी के जीतने का दावा किया है।

  • सीएम मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा 
  • जेजेपी की बैठक में शामिल नहीं हुए पार्टी के 5 विधायक

बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीट मांग रही थी जेजेपी

सूत्रों के अनुसार, अब हरियाणा में नए मंत्रिमंडल का गठन कर बीजेपी नए सिरे से सरकार बनाएगी। निर्दलीय विधायकों की लॉटरी लग सकती है और इन्हें हरियाणा मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। नए मंत्रियों को आज शाम को शपथ दिलाई जा सकती है। इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि दुष्यंत चौटाला आलाकमान से मिलने दिल्ली गए हैं। उनके आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा करने की उम्मीद थी। इससे पहले वह जेपी नड्डा से भी दिल्ली में मिले थे। जेजेपी बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीट मांग रही थी, लेकिन बीजेपी दो सीटें देना नहीं चाहती थी।

सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी : निर्दलीय विधायक

दुष्यंत चौटाला ने 11:00 बजे दिल्ली में विधायक दल की बैठक बुलाई थी और बैठक में जेजेपी के पांच विधायक शामिल नहीं हुए। वे इस दौरान चंडीगढ़ में ही मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने जा रहा है और ऐसे में हरियाणा में बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

जेजेपी के बिना भी हरियाणा में सरकार चलती रहेगी : गोपाल कांडा

गोपाल कांडा भले ही सरकार में नहीं है लेकिन वो शुरू से ही बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं। ऐसे में हरियाणा में नई सरकार की शपथ ग्रहण में उनके भी मंत्री बनने की पूरी संभावना है। हरियाणा में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांडा ने कहा कि जेजेपी के बिना भी हरियाणा में सरकार चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी बिना किसी शर्त के निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया था और अब भी सब बीजेपी के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE