Delhi Weather Update : दिल्ली पर मानसून मेहरबान, गर्मी से राहत

0
75
Delhi Weather Update : दिल्ली पर मानसून मेहरबान, गर्मी से राहत
Delhi Weather Update : दिल्ली पर मानसून मेहरबान, गर्मी से राहत

जगह-जगह जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, आज भी बारिश की संभावना

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : देर से ही सही लेकिन आखिरकार मानूसन राजधानी दिल्ली पर अब पूरी तरह से मेहरबान दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि जहां पिछले दो दिन से दिल्ली में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है वहीं आज भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। लगातार बारिश होने से जहां एक तरफ दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। जलभराव के चलते जाम लगने से वाहन चालकों को घंटों तक परेशान होते हुए देखा गया।

रविवार शाम को हुई बारिश

बीती रात भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई थी। रविवार को दिन चढ़ने के साथ धूप निकली, लेकिन वह ज्यादा देर नहीं रही। शाम आते-आते काले बादलों ने डेरा जमा लिया और बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार शाम 5:30 बजे तक चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग मानक वेधशाला में चार, लोधी रोड में 8.1, राजघाट में 7.5, नजफगढ़ में सात, आया नगर में 5.7, पालम में 1.3 और रिज में 0.4 बारिश दर्ज की गई।

इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी हल्की वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

ड्रेनेज सिस्टम की खामियां आई सामने

बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव भी हुआ। ड्रेनेज सिस्टम की खामियां फिर से उजागर हुईं। नालों और सीवरों के ओवरफ्लो होने से सरदार पटेल मार्ग, दिल्ली कैंट, रफी मार्ग, शकरपुर, बिंदापुर समेत कई इलाकों में जलभराव से लोगों को दो-चार होना पड़ा। यही नहीं, निचले इलाकों में पानी लोगों के घर में घुस गया। कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।