अगले तीन दिन तक तपाएगा नौतपा, 2 डिग्री पारा बढ़ेगा

0
355
Mercury Will Rise By 2 Degrees 
Mercury Will Rise By 2 Degrees 

आज समाज डिजिटल, Chandigarh News : प्रदेश में दो दिन पहले यानी कि 25 मई को नौतपा की शुरुआत हो चुकी है।पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में इतनी गर्माहट नहीं थी, लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 3 दिन में पारा बढ़ेगा और लोग परेशान रहेंगे। यदि बात करें आईएमडी की तो 30 मई तक शुष्कता रहेगी और पारे में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें : निजी स्कूल में छात्र से मारपीट का मामला

इन जिलों में पारा करेगा प्रभावित

आईएमडी के अनुसार उत्तर, दक्षिण और दक्षिण पूर्व और पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा की लगभग सभी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा।अभी बारिश के आसार नहीं हैं।ऐसे में हरियाणा में लगातार गर्मी की तपिश बढ़ेगी और तापमान में भी इजाफा होगा।मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, नूह, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी जगहों पर नौतपा के दौरान तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रह सकता है।

25 मई को हो गई थी नौतपा की शुरुआत

बता दें 25 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा की शुरुआत हो गई थी।इस बार नौतपा की खास बात यह है कि इसका प्रभाव सम्पूर्ण 14 दिवस तक रहेगा।लेकिन पश्चिमी हलचलों की वजह से बीते वर्षों की तरह इस बार नौतपा का असर हरियाणा में थोड़ा कम दिखाई दे रहा है।जानकारी के लिए बता दें नौतपा 25 मई से 3 जून तक रहता है।25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के साथ ही नौतपा शुरू हो गया है।नौतपा साल के वह 9 दिन होते हैं, जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है, जिस कारण से इन 9 दिनों में भीषण और प्रचंड गर्मी पड़ती है। हाल में दो बार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा का मौसम खुशनुमा हो गया था।

ये भी पढ़ें : रोहतक सांसद अरविंद शर्मा बोले- सीएम क़ह रहे पहरावर में जमीन देंगे, पर अभी नहीं

ये भी पढ़ें : सांसद अरविंद शर्मा ने सरकार से पूछा कहां गई हिंदू संस्था की 150 एकड़ जमीन

ये भी पढ़ें : 50 करोड़ के लिए हुई थी फायरिंग, पूरे गैंग का हरियाणा पुलिस ने किया यह हाल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE