Memorandum submitted to PPP Coordinator: डीएससी वर्ग में हो रही अनियमितताओं को लेकर सीएम के नाम पीपीपी कोऑर्डिनेटर को सौंपा ज्ञापन

0
93
Memorandum submitted to PPP Coordinator
Memorandum submitted to PPP Coordinator

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Memorandum submitted to PPP Coordinator: डीएससी (डिफरेंशिएटेड स्केड्यूल्ड कास्ट) समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के तहत प्रदान किए गए विशेष लाभ के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है।

अनियमितताओं पर गहरी आपत्ति 

डीएससी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला को सौंपते हुए इस वर्ग में हो रही अनियमितताओं पर गहरी आपत्ति जताई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कुछ अन्य जातियों जैसे चमार, जाटव, और जटिया के लोग जो कि ओबीसी-ओवैसी वर्ग में आते है, अपने जातिगत प्रमाणपत्रों में मेघवाल तथा कबीरपंथी दर्ज करवाकर डीएससी वर्ग का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

धार्मिक या सामाजिक विचारधारा

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कबीरपंथी कोई जाति नहीं बल्कि एक धार्मिक या सामाजिक विचारधारा है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपनाता है, परंतु इसे जाति के रूप में प्रस्तुत करना पूरी तरह से भ्रामक है। डीएससी समाज के प्रतिनिधियों ने मांग की कि मेघवाल तथा कबीरपंथी शब्दों को डीएससी वर्ग की सूची से हटाया जाए। जो लोग अपनी असली जाति छिपाकर डीएससी प्रमाणपत्र बनवा चुके हैं, उनके प्रमाणपत्र रद्द किए जाएं।

लोगों के अधिकार सुरक्षित रह सकें 

ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि इन गड़बडिय़ों को रोकने के लिए परिवार पहचान पत्र और जाति प्रमाणपत्रों की विशेष जांच की जाए ताकि वास्तविक डीएससी वर्ग के लोगों के अधिकार सुरक्षित रह सकें।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए Memorandum submitted to PPP Coordinator

ज्ञापन पर ताराचंद कोली, देशराज डाबला, रूपेश खरेरा, दिनेश कुमार, दिलीप सिंह, प्रीतम सिंह, तिलक, सुरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हरीश कुमार, कमलेश डाबला, सुरेंद्र डाबला, अशोक कुमार, संदीप कुमार, दयाराम ,जितेंद्र कुमार, दयानंद आर्य, रवि प्रकाश, सतीश कुमार, राम अवतार समेत दर्जनों समाज के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई